9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बड़ाजामदा में कोरोना संक्रमित महिला की मौत से सनसनी, मुखिया ने उठाकर गाड़ी पर बिठाया था

पश्चिमी सिंहभूम में कोरोना संक्रमण के साथ अब संक्रमितों के काल के गाल में सामने का ग्राफ भी बढ़ता जा रहा है. जिले के नोवामुंडी प्रखंड में रविवार (9 अगस्त, 2020) को कोरोना से एक महिला की मौत हो गयी. महिला बड़ाजामदा में रतनलाल पेट्रोल पंप के पास की रहने वाली थी.

नोवामुंडी/ चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम में कोरोना संक्रमण के साथ अब संक्रमितों के काल के गाल में सामने का ग्राफ भी बढ़ता जा रहा है. जिले के नोवामुंडी प्रखंड में रविवार (9 अगस्त, 2020) को कोरोना से एक महिला की मौत हो गयी. महिला बड़ाजामदा में रतनलाल पेट्रोल पंप के पास की रहने वाली थी.

रविवार को नोवामुंडी के टाटा हॉस्पिटल में रैपिड एंटीजन किट से टेस्ट में उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद टाटा मेन हास्पिटल भेजने की तैयारी की जा रही थी. इसी बीच उसकी मौत हो गयी. महिला की उम्र करीब 55 साल थी. फिलहाल शव को अस्पताल के शीत गृह में रखा गया है.

परिजनों ने बताया कि वह दमा, मधुमेह और उच्च रक्तचाप से ग्रस्त थी. उसे सांस लेने में परेशानी भी हो रही थी. तीन दिन पहले उसे बड़ाजामदा विश्वास क्लिनिक में दवा कराने के बाद घर ले गये थे. घर में उसकी गंभीर स्थिति को देखकर उसे चिकित्सा के लिए किरीबुरू सेल अस्पताल पहुंचाया गया.

Also Read: World Tribal Day 2020: अगर आप आदिवासियों को बहुत पिछड़ा समझ रहे हैं, तो ये आंकड़े आपको चौंका देंगे

चिकित्सकों ने महिला की जांच किये बिना उसे घर लौटा दिया. फिर उसे जोड़ा और जमशेदपुर के टीएमएच तक इलाज के लिए ले गये थे, परंतु कहीं भी उसे भर्ती नहीं लिया गया. रविवार को नोवामुंडी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. चिकित्सकों ने सबसे पहले रैपिड टेस्ट किया, तो उसमें कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई.

मृतका के तीन बेटे व तीन बेटियां हैं. जिले में कोरोना से संक्रमित व्यक्ति की यह पांचवीं मौत है. इनमें तीन महिला व एक पुरुष शामिल हैं. महिला की कोरोना से मौत की पुष्टि टाटा स्टील के जनसंपर्क पदाधिकारी संकल्प ने की है. उन्होंने कहा कि महिला की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी, जिसके बाद इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

Also Read: फुटबॉल मैच देख रहा था ऑटो यूनियन का नेता, अपराधी आये और सटाकर सिर में मार दी गोली

इधर, नोवामुंडी से आयी खबर के मुताबिक, महिला की मौत से पूर्व इलाज के लिए एक मुखिया ने उसे बेड से उठाकर नोवामुंडी अस्पताल पहुंचाने के लिए गाड़ी पर बिठाया था. इसके अलावा परिवार व आसपास के लोगों की घर में उसे देखने के लिए भीड़ भी लग गयी थी. फिलहाल महिला की मौत की खबर आते ही बड़ाजामदा में सनसनी फैल गयी है.

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें