विधानसभा में ममता बनर्जी का सनसनीखेज दावा- नंदीग्राम में मुझ पर चलायी गयी थी गोली
उन्होंने यह भी कहा कि जिन लोगों ने नंदीग्राम में मेरे खिलाफ साजिश रची थी, उन्हें आज जनता से माफी मांगनी चाहिए. कहा कि नंदीग्राम में उन्हें प्रचार तक नहीं करने दिया गया.
कोलकाता: पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सुप्रीमो ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने बुधवार को राज्य विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान सनसनीखेज दावा किया. उन्होंने कहा कि नंदीग्राम (Nandigram) में चुनाव प्रचार के दौरान उन्हें लक्ष्य करके गोली चलायी गयी थी. उन्होंने कहा कि पिछले साल विधानसभा चुनाव के समय नंदीग्राम में जब वह प्रचार कर रही थीं, उस समय उन पर गोली चलायी गयी थी.
नंदीग्राम में मुझे हराने के लिए समझौता किया गया
मुख्यमंत्री ने किसी का नाम लिये बगैर कहा कि नंदीग्राम में मुझे हराने के लिए चुनाव के दौरान समझौता किया गया था. समझौता किसके साथ, किसने और किस तरह किया था, इस बारे में मुख्यमंत्री ने कुछ भी स्पष्ट नहीं किया. उन्होंने यह भी कहा कि जिन लोगों ने नंदीग्राम में मेरे खिलाफ साजिश रची थी, उन्हें आज जनता से माफी मांगनी चाहिए. कहा कि नंदीग्राम में उन्हें प्रचार तक नहीं करने दिया गया. उन्हें निशाना बनाकर गोली तक चलायी गयी.
विपक्ष के नेता ने की जांच की मांग
ममता बनर्जी के इस दावे पर विधानसभा में विपक्ष के नेता और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक शुभेंदु अधिकारी ने कटाक्ष करते हुए कहा कि असल में नंदीग्राम से अपनी हार को अब तक ममता बनर्जी स्वीकार नहीं पायी हैं. इसलिए बार-बार दुख जाहिर करती रहती हैं. उन्होंने कहा कि ममता विधानसभा की सदस्यता के बगैर मुख्यमंत्री बनीं थीं, उन्हें यह बात हमेशा तकलीफ देती है. साथ ही उन्होंने कहा कि वह (सुश्री बनर्जी) एक कम्पार्ट मुख्यमंत्री हैं, जो एक बार हारने के बाद फिर से चुनाव जीतकर मुख्यमंत्री बनी हैं.
Also Read: ममता बनर्जी का भाजपा पर गंभीर आरोप, कहा- पश्चिम बंगाल में संवैधानिक संकट पैदा करना चाहती है भाजपा
ममता बनर्जी को बताया कम्पार्ट मुख्यमंत्री
शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि कोई छात्र परीक्षा में फेल करने के बाद दूसरी बार परीक्षा उत्तीर्ण करता है, तो उसके रिजल्ट में कम्पार्ट लिखा जाता है. मुख्यमंत्री के साथ भी ऐसा ही है. उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि आज भी वह मुख्यमंत्री हैं और राज्य का पूरा प्रशासन उनका है. अगर नंदीग्राम में वास्तव में उनके खिलाफ किसी तरह की कोई साजिश रची गयी थी, तो उन्हें प्रशासन से इसकी जांच करानी चाहिए.
Posted By: Mithilesh Jha