22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : खाटू श्याम की निशान यात्रा से भक्तिमय हुआ सरायकेला, आकर्षक झांकियों ने लोगों का मोहा मन

सरायकेला में खाटू श्याम की निशान यात्रा निकाली गयी. पूरे शहर का भ्रमण करते हुए निशान यात्रा बिरसा स्टेडियम में जाकर समाप्त हुआ. इस दौरान काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए.

सरायकेला, प्रताप मिश्रा : श्री श्याम रंग रंगीला बसंत ऋतु महोत्सव को लेकर सरायकेला में भव्य निशान एवं शोभा यात्रा निकाली गयी. इस शोभायात्रा में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. स्थानीय लक्ष्मी नारायण मंदिर से निशान यात्रा निकाली गयी जो पूरे शहर में भ्रमण कर उत्सव स्थल बिरसा स्टेडियम तक पहुंच कर समाप्त हुआ. इस दौरान श्रद्धालु हाथ में पीला झंडा लिये खाटू श्याम का जयकारे लगाते हुए उत्सव स्थल तक पहुंचे.

पूरे शहर में हुआ भ्रमण

आयोजक समिति के मनोज चौधरी ने बताया कि शोभा यात्रा में काफी श्रद्धालु भाग लिये थे. शोभा यात्रा धर्मशाला स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर से निकलकर गौरेज चौक, संजय चौक, कालूराम चौक, बस स्टैंड चौक, बजरंग चौक होते हुए स्टेडियम पहुंची. इस निशान यात्रा में सरायकेला के हर वर्ग शामिल हुए और श्याम भक्ति की रस में डूबे रहे. निशान यात्रा सुबह नौ बजे से निकल कर करीब साढे बारह बजे बिरसा स्टेडियम पहुंचा जहां इसका समापन हुआ.

निशान यात्रा में निकाली गयी झांकियां

श्याम महोत्सव पर आयोजित निशान यात्रा में भक्ति पर आधारित विभिन्न देवी-देवताओं की झांकी निकाली गयी. झांकी में राधा-कृष्ण, भगवान शिव, बजरंगबली के विभिन्न स्वरूपों को दर्शाया गया था. झांकी में श्रद्धालु नचाते-गाते बिरसा स्टेडियम उत्सव स्थल तक पहुंचे और जयकारा भी लगाया.

Also Read: जमशेदपुर में भीषण हादसा, केरला पब्लिक स्कूल के पास लगी आग

निशान यात्रा में ये थे शामिल

निशान यात्रा में मनोज चौधरी, आशीष अग्रवाल, ललीत चौधरी, शंभु अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल, सांवरिया अग्रवाल, सुमित चौधरी, प्रदीप चौधरी, आशीष अग्रवाल, हन्नी चौधरी, ओमप्रकाश अग्रवाल, नरेश अग्रवाल, टोनी डालमिया, अनमोल चौधरी, आशुतोष चौधरी, प्रेम अग्रवाल, जनक गोयल, सोनू चौधरी, गुड्डू चौधरी के अलावे कई लोग शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें