सरायकेला : दुर्घटनाग्रस्त खड़े ट्रेलर से टकरायी बाइक, युवक की मौत, एक गंभीर
हाता-चाईबासा मुख्य मार्ग ( एनएच-220) के पखनाडीह पुलिया पर दुर्घटनाग्रस्त खड़े ट्रेलर से बाइक टकरा गयी, जिससे बाइक चालक निवारण सरदार (28) की मौत हो गयी.
हाता-चाईबासा मुख्य मार्ग ( एनएच-220) के पखनाडीह पुलिया पर दुर्घटनाग्रस्त खड़े ट्रेलर से बाइक टकरा गयी, जिससे बाइक चालक निवारण सरदार (28) की मौत हो गयी. वहीं बाइक सवार कान्हू राम सरदार (22) गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से घायल को एमजीएम जमशेदपुर में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. घटना बीते रात आठ बजे की है. पुलिस ने निवारण सरदार के शव को पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला भेज दिया है.
कोवाली का रहने वाला था निवारण
मिली जानकारी के अनुसार, पूर्वी सिंहभूम के कोवाली के पाटीसाई गांव निवासी निवारण सरदार व कान्हू राम सरदार बाइक (जेएच 05 सीडी 9841) से धोलाडीह फुटबॉल खेलने आये थे. मैच खत्म होने के बाद लौटने में पखनाडीह पुल के पास दुर्घटनाग्रस्त ट्रेलर (बीआर 21 जीसी 0490) को पीछे से ठोकर मार दी. बताया जाता है कि निवारण सरदार घटना में गंभीर चोट लग गयी थी, जिससे उसकी मौत हो गयी. पीछे बैठे कान्हू राम सरदार को भी सिर व शरीर के अन्य हिस्सों में चोटें लगी है. पुलिस ने घायल कान्हू को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजनगर ले गयी, जहां प्राथमिक उपचार के बाद एमजीएम जमशेदपुर रेफर कर दिया गया.