सरायकेला : ठंड ने दी दस्तक, अस्पतालों में बढ़े सर्दी-खांसी के मरीज

ठंड बढ़ने के साथ ही जिले में सर्दी-खांसी के मरीजों की संख्या में भी इजाफा हुआ है. सदर अस्पताल के ओपीडी में प्रतिदिन सर्दी खांसी लक्षण वाले मरीजों की संख्या 75 फीसदी बढ़ गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 25, 2023 2:41 PM

ठंड बढ़ने के साथ ही जिले में सर्दी-खांसी के मरीजों की संख्या में भी इजाफा हुआ है. सदर अस्पताल के ओपीडी में प्रतिदिन सर्दी खांसी लक्षण वाले मरीजों की संख्या 75 फीसदी बढ़ गयी है. अस्पताल के आंकड़ों के अनुसार, ओपीडी में प्रतिदिन 180 से 200 मरीज उपचार के लिए आते हैं. इनमे से 100 से अधिक मरीज सर्दी खांसी से ग्रसित होते हैं. मरीजों को चिकित्सकों ने एंटीबायोटिक व मल्टीविटामिन देने के साथ भाप लेने की सलाह दी है.

ठंड की शुरुआत में लोग लापरवाही से सर्दी-खांसी की चपेट में आ जाते हैं. सर्दी से बचाव के लिए शरीर को गर्म रखना बहुत जरूरी होता है. हमेशा गर्म और ताजा भोजन का सेवन करना चाहिए. समय-समय पर गलगला व भाप भी लेते रहना चाहिए.

डॉ आस्था पोद्दार, सदर अस्पताल सरायकेला

Also Read: सरायकेला में रेलवे ट्रैक के पास मिला वृद्ध व्यक्ति का शव, पुलिस जांच में जुटी

Next Article

Exit mobile version