सरायकेला : सरायकेला थाना अंतर्गत किता गांव में जोरदार आंधी आने से किता गांव में आम का पेड़ गिरने से दो किशोर की दबकर मौत हो गई है, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया है. घटना करीब साढ़े तीन बजे की है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सरायकेला सहित आपस क्षेत्र में गुरुवार को तेज आंधी चल रही थी. किता गांव में विशालकाय आम का पेड़ गिर गया, जिसके नीचे दबकर दीपक गोप (15 वर्ष) और हिम्मतलाल पड़िहारी (12 वर्ष) की मौत हो गई.
वहीं, पेड़ गिरने से रूपलाल मांझी (35 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना में उसका एक पैर टूट गया. घटना की सूचना पर सीओ सुरेश कुमार सिन्हा व थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर जेसीबी मशीन की सहायता से शव को निकाला और पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला भेज दिया. पेड़ सड़क पर गिर जाने से सरायकेला खरसावां सड़क जाम हो गया.
प्रशासन व स्थानीय पुलिस के सहयोग से किसी तरह पेड़ को हटाते हुए शव को निकाला गया और सड़क पर आवाजाही सामान्य की जा सकी. सीओ ने बताया कि आपदा प्रबंधन के तहत सरकारी प्रावधान के अनुसार मुआवजा दिया जायेगा.
Also Read: झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के भाई का निधन, 16 अप्रैल को हुए थे कोरोना पॉजिटिव
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि गुरुवार को तेज आंधी चल रही थी जिसके कारण आम चुनने के लिए पूरे गांव के बच्चे एकत्र हुए थे और हवा से गिर रहे आम को चुन रहे थे. अचानक तेज आंधी से आम का पेड़ दो बच्चों के ऊपर गिर गया, जिसमें एक बच्चा दीपक गोप आम की टहनियां में दब गया जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. पेड़ उसके सर के ऊपर गिरने से सर के परखच्चे उड़ गये और घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
वहीं दूसरा बच्चा हिम्मत लाल के ऊपर भी पेड़ गिर गया था तो ग्रामीणों ने आनन फानन में उससे निकाल कर सरायकेला सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया. घटना में मानसिक रूप से अस्वस्थ रूपलाल मांझी का एक पैर टूट गया है. गांव के बाकी बच्चे बाल बाल बच गए. घटना में घायल रूपलाल मांझी को बेहतर इलाज के लिए एमजीएम जमशेदपुर रेफर कर दिया गया है.
Also Read: रांची और जमशेदपुर में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के बीच मुफ्त खाना बांट रहा पैराडाइज सोसायटी
ग्रामीणों की मानें तो मृतक दीपक गोप व हिम्मत लाल पड़िहारी अपने मां बाप का इकलौते पुत्र थे. दीपक सुन व बोल नहीं पाता था. दोनों ही किशोर की मौत से मां बाप के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. पूरा गांव में गम से डूब गया. अपने लाल को खोने से मृतक बच्चों की मां बिलख-बिलख कर रो रही थी. अपने लाल को खोने का गम चेहरे पर साफ दिखाई पड़ रहा था. दोनों बच्चों के मौत से पूरा गांव गम के माहौल में डूब गया है. हिम्मतलाल पड़िहारी टांगरानी गांव का रहने वाला है उसका परिवार किता गांव में किराए के मकान में रहते थे.