सरायकेला खरसावां के कुचाई में पीएमजीएसवाई से बनेंगे आठ सड़क व तीन पुल, खर्च होंगे 4972.78 लाख

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत कुचाई में छह सड़क व तीन पुलिया तथा खरसावां में दो सड़कों का कायाकल्प होगा. इन सड़कों का शिलान्यास मंगलवार को केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री सह स्थानीय सांसद अर्जुन मुंडा करेंगे. शिलान्यास कार्यक्रम में स्थानीय विधायक दशरथ गागराई भी मौजूद रहेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2022 10:04 AM

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत कुचाई में छह सड़क व तीन पुलिया तथा खरसावां में दो सड़कों का कायाकल्प होगा. इन सड़कों का शिलान्यास मंगलवार को केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री सह स्थानीय सांसद अर्जुन मुंडा (Arjun Munda) करेंगे. शिलान्यास कार्यक्रम में स्थानीय विधायक दशरथ गागराई (Dashrath Gagarai) भी मौजूद रहेंगे. कुचाई के बांडी गांव में सुबह 11 बजे शिलान्यास कार्यक्रम रखा गया है.

एक स्थान से होगा कई योजनाओं की शुरुआत

कुचाई के बांडी में में एक ही स्थान पर सभी योजनाओं का शिलान्यास होगा. जानकारी के अनुसार इन आठ सड़कों के निर्माण पर 4357.14 लाख की लागत आयेगी. साथ ही 615.64 लाख की लागत से तीन पुलों का भी निर्माण होगा. पाहाड़ी क्षेत्र के इन ग्रामीण सड़क व पुलों के बनने से लोगों को आवागमन में सुविधा होगी. इन सड़कों के बन जाने से करीब चार दर्जन गांवों के लोगों को आवागमन में सुविधा होगी. लंबे समय से इन सड़कों के जीर्णोद्धार की मांग होर ही थी.

Also Read: झारखंड का विकास तो हुआ लेकिन आर्थिक पैमाने पर अब भी पिछड़ा, राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचने में लगेगा इतना समय

इन सड़क व पुलों को होगा निर्माण

कुचाई : लुदुबेड़ा से चितपील भाया कोमाय-जोंबरो (5.2 किमी), गोमियाडीह-बाडेडीह से लीपीजारी (4.54 किमी), बांडी से मेरमजंगा ((3.24 किमी), तोरंबा से अतरा (5.40 किमी), नीमडीह से धुनाडीह(7 किमी), पोंडाडीह से सोसोकोडा भाया बिजार (16.07 किमी) तक सड़कों का जीर्णोद्धार होगा. साथ ही लुदुबेड़ा से चितपील भाया कोमाय-जोंबरो मार्ग पर तीन पुलों का भी निर्माण होगा.

खरसावां : हरिभंजा से रिडींग पथ (1.12 किमी) व हुडांगदा से उदयपुर भाया लखनडीह (16.582 किमी) तक सड़क का जीर्णोद्धार होगा.

Next Article

Exit mobile version