सरायकेला-खरसावां : गम्हरिया रेलवे स्टेशन के पास हाइवा चालक की गोली मारकर हत्या

जमशेदपुर से सटे गम्हरिया में आज सुबह-सुबह एक हाइवा चालक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. घटना गम्हरिया रेलवे स्टेशन के पास हुई. हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 24, 2023 11:22 AM

आदित्यपुर (सरायकेला-खरसावां), प्रियरंजन : सरायकेला-खरसावां जिले के गम्हरिया में एक हाइवा चालक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है. मामला सोमवार सुबह करीब 6 बजे की है. हत्या की यह वारदात गम्हरिया के पास स्थित आरआईटी थाना के निकट गम्हरिया रेलवे स्टेशन के भीतरी पुल के पास हुई. बताया जा रहा है कि हाइवा चालक मूल रूप से चौका थाना अंतर्गत झाबरी का रहने वाला था.

टाटा स्टील लांग प्रोडक्ट में हाइवा चलाता था मृतक तिलक

हाइवा चालक तिलक महतो (45) करीब एक वर्ष पहले गम्हरिया रेलवे स्टेशन के पास स्थित नीमडीह बस्ती में रहकर टाटा स्टील लांग प्रोडक्ट में हाइवा चलाता था. पुलिस ने बताया है कि अपराधियों ने उसे तीन गोली मारी है. मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके से खोखा भी बरामद किया है. शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया है.

शौच करने नाला गया था तिलक

पुलिस ने बताया कि अपराधियों ने उस पर पांच गोलियां चलायीं, जिसमें से तीन गोली तिलक महतो को लगी. मौके पर पहुंची पुलिस ने खोखा भी बरामद किया. मृतक का पुत्र मतमत महतो ने बताया कि उसके पिता रोज की तरह सुबह साढ़े पांच बजे शौच करने के लिए रेलवे भीतरी पुल के पास नाला में गये थे. सुबह छह बजे नाला के पास गोली चलने की चर्चा होने लगी. लोगों के साथ-साथ हमलोग भी वहां पहुंचे, तो देखा कि पिताजी लहूलुहान पड़े हैं. इसकी जानकारी स्थानीय लोगों को दी.

Also Read: झारखंड : सरायकेला के गम्हरिया में दिल दहला देने वाली घटना, युवक को मारी गोली, पत्थर से कुचला फिर लगा दी आग

दो थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची

घटना की सूचना पाकर आरआईटी व आदित्यपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. परिजनों से पूछताछ कर घटना की जानकारी ली. इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला भेज दिया. मृतक शादीशुदा था. उसकी पत्नी और दो पुत्र हैं. ये लोग नीमडीह बस्ती में रहते हैं.

पुरानी दुश्मनी में हत्या की आशंका

मृतक का दीदी ने बताया कि चांडिल के दुबराजपुर के एक व्यक्ति के साथ तिलक का विवाद चल रहा था. उसके द्वारा कई बार उसे जान से मारने का प्रयास किया गया था. उन्होंने बताया कि तिलक की हत्या की सुपाड़ी जिसे दी जाती थी, वह उसका रिश्तेदार ही निकल जाता था. इसलिए वह बार-बार बच जाता था. बहन ने यह भी कहा कि झाबरी में लगातार धमकी मिलने की वजह से ही तिलक नीमडीह बस्ती आकर एक वर्ष से रहने लगा था. परिजनों को आशंका है कि दुबराजपुर के उस व्यक्ति ने ही तिलक पर हमला करवाया है. हालांकि, हत्या के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस हर बिंदु पर मामले की जांच कर रही है.

पल्सर सवार तीन अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम

घटना की सूचना पाकर एसपी आनंद प्रकाश आदित्यपुर थाना पहुंचे. वह घटनास्थल पर भी गये. पुलिस और स्थानीय लोगों से घटना की पूरी विस्तृत जानकारी ली. उन्होंने बताया कि पल्सर पर सवार तीन अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. दो अपराधी बाइक पर बैठे थे, जबकि एक अपराधी ने तिलक महतो पर गोली चलायी. इस हत्याकांड में पुलिस के हाथ कुछ सुराग लगे हैं. हर बिंदु पर जांच चल रही है. शीघ्र ही मामले का उद्भेदन करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Also Read: सरायकेला के गम्हरिया क्षेत्र में धान बिक्री के पैसे के लिए लैम्पस का चक्कर लगा कर बीमार पड़े किसान, इलाज के अभाव में हुई मौत

क्षेत्र की है पहली घटना

बताया जा रहा है कि इस क्षेत्र में हत्या की कई घटनाएं होती रही हैं, लेकिन सुबह-सुबह किसी को गोली मारकर हत्या करने का यह पहला मामला है. इस घटना के बाद से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. लोगों में दहशत का माहौल है. स्थानीय लोगों का कहना है कि अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ रहीं हैं. साथ ही क्षेत्र के लोगों की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. आक्रोशित लोगों ने अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग पुलिस से की है.

Next Article

Exit mobile version