25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरायकेला-खरसावां में लाठी डंडा व पत्थर से कुचलकर अधेड़ की हुई हत्या, एक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

सरायकेला-खरसावां जिला के नीमडीह थाना अंतर्गत चालियामा पंचायत के अति नक्सल प्रभावित गांव जाहिरटांड़ गांव में अज्ञात अपराधियों ने लाठी डंडा व पत्थर से कुचलकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी. मृतक की पहचान जाहिरटांड़ गांव निवासी शिवचरण सिंह उर्फ शिवा के रूप में हुई है.

Saraikela Kharsawan: सरायकेला-खरसावां जिला के नीमडीह थाना अंतर्गत चालियामा पंचायत के अति नक्सल प्रभावित गांव जाहिरटांड़ गांव में अज्ञात अपराधियों ने लाठी डंडा व पत्थर से कुचलकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी. मृतक की पहचान जाहिरटांड़ गांव निवासी शिवचरण सिंह उर्फ शिवा (60) के रूप में हुई है.

एक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

वहीं घटना की सूचना मिलते ही नीमडीह थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता पुलिस बल के साथ घटना स्थल पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गए. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया.

क्या कहती है पुलिस

थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि घटना के बारे में छानबीन की जा रही है. पुलिस जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी. सूत्र के अनुसार नीमडीह पुलिस जाहिरटांड़ गांव के ही एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. हालांकि किसी की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस पुष्टि नहीं कर रही है.

Also Read: जमशेदपुर की ये महिला बैंक की नौकरी छोड़ कर रही हैं मछली पालन, प्रतिमाह कमाती है 75 हजार रुपये

मछली की रखबाली करता था व्यक्ति

जाहिरटांड़ गांव निवासी मृत्यक शिवचरण सिंह गांव के ही तालाब में मछली की रखबाली करता था. रोजाना की तरह बुधवार की रात को भी तालाब गया था. तभी अज्ञात अपराधियों ने शिवचरण सिंह को लाठी डंडे से मारकर घायल कर दिया. उसके बाद पत्थर से कुचलकर कर हत्या कर दिया. आशंका जताई जा रही है कि मछली चोरी करने वालों ने शिवचरण सिंह की हत्या की होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें