16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरायकेला-खरसावां के कुचाई में एक व्यक्ति की धारदार हथियार से हत्या, जांच में जुटी पुलिस

सरायकेला-खरसावां जिला के कुचाई थाना क्षेत्र की कुचाई बस्ती में अज्ञात लोगों ने एक व्यक्ति की धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी. मृतक की पहचान शंकर सोय के रुप में की गयी है. घटना की सूचना मिलने पर कुचाई पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया है. वहीं मामले की जांच शुरु कर दी है.

Saraikela Kharsawan News: सरायकेला-खरसावां जिला के कुचाई थाना क्षेत्र की कुचाई बस्ती में अज्ञात लोगों ने एक व्यक्ति की धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी. मृतक की पहचान शंकर सोय (38) के रुप में की गयी है. घटना की सूचना मिलने पर कुचाई पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया है. वहीं मामले की जांच शुरु कर दी है.

बैंक ऑफ इंडिया के सामने मिला शव

प्राप्त जानकारी के अनुसार शंकर सोय की गर्दन व सर पर धारदार हथियार से वार कर हत्या की गयी है. गुरुवार सुबह कुचाई के बैंक ऑफ इंडिया शाखा के सामने शंकर सोय का शव लहु-लहुान अवस्था में पड़ा हुआ मिला. हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना स्थल कुचाई थाना से महज आधा किमी की दूरी पर है. जानकारी के अनुसार शंकर सोय कुचाई के कसमकुट्टी बस्ती में रहता था तथा घर के पास ही एक दुकान चलाता था.

रिपोर्ट : अजय महतो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें