सरायकेला : मारवाड़ी धर्मशाला में नौ दिवसीय श्रीराम कथा का समापन

मारवाड़ी युवा मंच, अखिल भारत मारवाड़ी महिला समिति व अखिल भारतीय मारवाड़ी सम्मेलन के संयुक्त तत्वाधान में मारवाड़ी धर्मशाला में आयोजित नौ दिवसीय श्रीराम कथा का समापन हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | December 17, 2023 1:08 AM
an image

मारवाड़ी युवा मंच, अखिल भारत मारवाड़ी महिला समिति व अखिल भारतीय मारवाड़ी सम्मेलन के संयुक्त तत्वाधान में मारवाड़ी धर्मशाला में आयोजित नौ दिवसीय श्रीराम कथा का समापन हुआ. अंतिम दिन आचार्य वेदानंद शास्त्री ने कहा, सूर्पनखा के पति की हत्या रावण ने की थी, इसलिए सूर्पनखा रावण का विनाश चाहती थी. भगवान राम से रावण की शत्रुता का कारण वही बनी, ताकि रावण का विनाश हो. कहा, जब खर-दूषण के वध होने की बात सूर्पनखा ने रावण को सुनाई, तो रावण समझ गया भगवान का अवतार हो गया. सोचा तामस देह से भक्ति नहीं होगी, तो मुक्ति के लिए उसने भगवान राम से बैर की युक्ति सोची.

रावण को विभीषण से प्रेम था, इसलिए सभा से निकाला

शास्त्री जी ने कहा कि रावण को विभीषण से प्रेम था, इसलिए उसे अपमानित कर सभा से निकाल दिया, ताकि लंका से दूर चला जाए और युद्ध में मारा न जाए. वह जानता था कि लंका के सारे योद्धा मारे जाएंगे. लंका की सत्ता संभालने के लिए विभीषण को जिंदा रखना चाहता था, रावण ने कहा कि भगवान राम ने रावण के सारे योद्धाओं, परिजनों व दैत्य सेना को मारकर उद्धार कर दिया. विभीषण को राजतिलक देकर सीता और लक्ष्मण, हनुमान, सुग्रीव, जाम्बवान, अंगद आदि के साथ अयोध्या आए.अयोध्या में खुशियां मनाई गयीं, भगवान राम का राज्याभिषेक हुआ.

सामूहिक हवन व भंडारे का आयोजन

राम कथा समापन के बाद सामूहिक हवन किया गया. भंडारे में दूरदराज से श्रद्धालु शामिल हुए. कथा में श्रीराम भगवान के जय घोष के साथ नौ दिवसीय श्रीराम कथा का भव्य समापन हुआ. मौके पर सीताराम सक्सेरिया, मनोज कुमार चौधरी, आकाश अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, योगेश सक्सेरिया, दीपक सक्सेरिया, रेखा सक्सेरिया, रवींद्र अग्रवाल, बबीता अग्रवाल, सविता चौधरी आदि मौजूद थे.

Also Read: सरायकेला: धरती आबा बिरसा मुंडा की प्रतिमा को किया क्षतिग्रस्त, लोगों में आक्रोश, दोषी पर कार्रवाई करने की मांग

Exit mobile version