सरायकेला के उपायुक्त बोले : पैसे के अभाव में नहीं रुकेगी उच्च शिक्षा, स्टूडेंट्स इस योजना का लें लाभ
राजनगर प्रखंड के ब्लॉक मैदान व कुड़मा पंचायत भवन परिसर में बुधवार को आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
राजनगर प्रखंड के ब्लॉक मैदान व कुड़मा पंचायत भवन परिसर में बुधवार को आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ आदिवासी कल्याण सह परिवहन मंत्री चंपई सोरेन, विशिष्ट अतिथि उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला, जिप सदस्य मालती देवगम, सुलेखा हांसदा ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया. चम्पई सोरेन ने कहा कि योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए सरकार आपके घर तक आयी है. आप योजनाओं का लाभ उठाकर आत्मनिर्भर बनें. कहा कि रुपये के अभाव में कई बच्चे उच्च शिक्षा ग्रहण करने से वंचित रह जाते थे. अब बच्चों की उच्च शिक्षा में रुपये की कमी नहीं होगी. उच्च शिक्षा के लिए गुरुजी क्रेडिट कार्ड बनाया जा रहा है. क्रेडिट कार्ड से बच्चों की पढ़ाई पर खर्च होने वाली राशि राज्य सरकार देगी. डीसी रवि शंकर शुक्ला ने अबुआ आवास, गुरुजी क्रेडिट कार्ड समेत विभिन्न विभागों के योजनाओं की जानकारी दी.
शिविर में लगे स्टॉल का मंत्री ने किया निरीक्षण
शिविर में विभिन्न विभागों की ओर से लगाये गये स्टॉल का मंत्री चंपई सोरेन व डीसी रविशंकर शुक्ला ने अवलोकन कर मौजूद विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों को दिशा-निर्देश दिया. राजनगर ब्लॉक मैदान शिविर में विभिन्न योजनाओं से संबंधित 1466 आवेदन आये, जिसमें से 645 का निष्पादन किया गया. इसी तरह कुड़मा पंचायत में 1315 आवेदन मिले, जिसमें 497 का निष्पादन किया गया. इस अवसर पर उप प्रमुख सुमना देवी, बीडीओ डांगुर कोड़ाह, सीओ हरिश चन्द्र मुंडा, सुलेखा हांसदा, मुखिया पानो मुर्मू, राजो टुडू, नमिता सोरेन, रामजीत उर्फ लालू हांसदा, गुरुपद महतो, सनद आचार्य, मुनीराम हेम्ब्रम उपस्थित थे.
Also Read: सरायकेला : चांडिल डैम का जलस्तर बढ़ने से ईचागढ़ गांव में घुसा पानी