25.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरायकेला में लगा मेगा हेल्थ कैंप, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा बोले- जनजातीय मरीजों का तैयार होगा डेटाबेस

केंद्र सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय की ओर से काशी साहू कॉलेज मैदान में हमारा बेहतर स्वास्थ्य के तहत मेगा हेल्थ कैंप लगा. टाटा स्टील फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित इस शिविर में पहुंचे हजारों लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर फ्री उपचार किया गया.

Saraiklea Kharsawan News: केंद्र सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय की ओर से सरायकेला-खरसावां के काशी साहू कॉलेज मैदान में ‘अबुअ: बुगिन होड़मो’ (हमारा बेहतर स्वास्थ्य) के तहत मेगा हेल्थ कैंप लगा. टाटा स्टील फाउंडेशन (Tata Steel Foundation) के सहयोग से आयोजित इस शिविर में पहुंचे हजारों लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर नि:शुल्क उपचार किया गया. मेगा हेल्थ कैंप का उदघाटन जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, झारखंड के आदिवासी कल्याण व परिवहन मंत्री चंपई सोरेन व जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो ने संयुक्त रूप से किया.

मरीजों का डाटाबेस तैयार करा कर होगा उपचार

मौके पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा (Union Minister Arjun Munda) ने कहा कि वर्तमान समय में हमें स्वास्थ्य के प्रति जागरुक व सजग होना होगा. सुदुरवर्ती क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य के साथ-साथ अच्छी शिक्षा उपलब्ध कराना मंत्रालय की प्राथमिकताओं में है. उन्होंने कहा कि मरीजों का डाटाबेस तैयार होगा. जिन मरीजों को आगे इलाज की आवश्यकता होगी, उनका उपचार भी कराया जायेगा. ‘अबुअ: बुगिन होड़मो’ (हमारा बेहतर स्वास्थ्य) के आयोजन से पता चलेगा की क्षेत्र में जितने भी लोग आज रजिस्ट्रेशन का फ्रॉम भरे हैं, इससे उनके बीमारियों का पता चलेगा और उनका और बेहतर इलाज घर पर आकर किया जायेगा. उन्होंने कहा कि कहा कि केंद्र सरकार के आयुष्मान भारत योजना के तहत पांच लाख तक उपचार किया जा सकता है.

Also Read: मोरहाबादी के चिल्ड्रेन पार्क में लगेगा न्यू इयर मेला, लाइव म्यूजिक के बीच करें 2023 का स्वागत

सरायकेला में बनेगा 100 बेड़ का अस्पताल

कल्याण मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि राज्य सरकार जिला से लेकर प्रखंड स्तर पर लोगों को बेहतर स्वस्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में कार्य कर रही है. झारखंड सरकार को समाज के अंतिम पंक्ति में बैठे लोगों को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के प्रति कृत संकल्पित बताया. उन्होंने कहा राज्य सरकार की पहल पर परंपरागत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं सदर अस्पताल को सुदृढ़ किया जा रहा है. लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरुक होना होगा. सरायकेला के सदर अस्पताल में कई तरह की सुविधा उपलब्ध करा दिया गया है. जल्द ही सरायकेला में 100 बेड़ का एक अस्पताल बनेगा.

घाटशिला में भी हो मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन

जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि स्वास्थ्य के मामले में केंद्र सरकार राज्य सरकारों के साथ समंजस्व स्थापित कर बेहतर कार्य कर रही है. केंद्र सरकार राज्य को हर तरह से मदद कर रही है. कोरोना काल में देश भर के लोगों को कोरोना के टीका के साथ साथ खाद्यान्न पहुंचाने का कार्य किया. इतना ही नहीं 112 देशों को भी दवा उपलब्ध कराया गया. उन्होंने मेगा हेल्थ कैंप घाटशिला में भी लगाने की मांग की.

Also Read: रामगढ़ के केदला में पशु में लंपी वायरस के लक्षण दिखने से दहशत, लोगों ने दूध लेना किया बंद, किसान परेशान

ट्राई साइकिल समेत कई उपकरणों का हुआ वितरण

कैंप में जरूरतमंद लोगों के बीच ट्राइसाकिल, श्रवण यंत्र, स्टीक, चश्मा समेत विभिन्न उपकरणों का वितरण किया. इससे पूर्व अतिथियों ने कैंप का भ्रमण कर हेल्थ कैंप का जायजा लिया. मरीजों से मिल कर बीमारी व इलाज के संबंध में जानकारी ली.

25 हजार लोगों का हुआ इलाज

मेगा हेल्थ कैंप में 200 से अधिक चिकित्सकों ने करीब 25 हजार लोगों का स्वास्थ्य जांच कर दवा उपलब्ध कराया. इस दौरान शिशु रोग, महिला रोग, दांत रोग, कैंसर रोग, हड्डी रोग, हृदय रोग, चर्म रोग, पेट रोग, न्यूरो रोग, नेत्र रोग, यूरो रोग, मधुमेह रोग, रक्त रोग आदि रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने लोगों का इलाज किया. शिविर में सामान्य रोगों की भी जांच कर निःशुल्क दवाईयां दी गई. इसके अलावा शिविर में प्लास्टिक सर्जरी, स्टेम सेल थेरेपी सहित अन्य सुविधाएं से जुड़े विशेषज्ञ भी उपलब्ध थे. ग्रामीणों के बीच 25 हजार चश्मा का भी वितरण किया गया. श्रवण यंत्र, स्टीक, चश्मा समेत विभिन्न उपकरणों का भी वितरण किया.

कार्यक्रम के दौरान ये रहे मौजूद

कार्यक्रम के दौरान मंच पर जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, उपाध्यक्ष मधुश्री महतो, भारत सरकार के जनजातीय मंत्रालय के संयुक्त सचिव आर. जाया, विनिता श्रीवास्तव, दिल्ली के ख्यातिप्राप्त चिकित्सक राहुल भार्गव, उपायुक्त अरवा राजकमल, एसपी आनंद प्रकाश, सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार, टाटा फाउंडेशन के सौरभ रॉय, आदित्यपुर नगर नीगम के मेयर विनोद श्रीवास्तव, भाजपा जिलाध्यक्ष विजय महतो आदि उपस्थित थे. साथा ही कार्यक्रम में पूर्व मंत्री बड़कुंवर गागराई, पूर्व आईएएस जेबी तुबिद, पूर्व विधायक लक्ष्मण टुडू, मंगल सोय, शैलेंद्र सिंह, गणेश माहली, मनोज चौधरी, अजय सिंह आदि उपस्थित रहे.

रिपोर्ट : शचिंद्र कुमार दाश, सरायकेला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें