सरायकेला के युवक की तालाब में डूबने की आशंका, स्थानीय गोताखोर तलाशी में जुटे

जानकारी के मुताबिक युवक जमशेदपुर सोनारी के रहने वाला 18 वर्षीय राजु मंडल उर्फ (पंचु) है. वह उरमाल स्थित उदित मंडल के घर अपनी भांजी की जन्मदिन पर आया था.

By Sameer Oraon | February 15, 2024 9:50 PM
an image

सरायकेला: सरायकेला-खरसावां जिला अंतर्गत चौका थाना क्षेत्र के उरमाल गांव के तालाब में एक युवक नहाने के दौरान पानी में डूबने की आशंका व्यक्त की जा रही है. तालाब में डूबने की सूचना पर चौका पुलिस एवं आस-पास के लोग पहुंचे और मामले की जानकारी ली. देर शाम तक जब डूबे युवक का पता नहीं चलने पर स्थानीय व जमशेदपुर के गोताखोर को बुलाकर तालाब में खोजबीन किया जा रहा है. हालांकि अब तक गोताखोरों को कामयाबी नहीं मिली है.

जानकारी के मुताबिक युवक जमशेदपुर सोनारी के रहने वाला 18 वर्षीय राजु मंडल उर्फ (पंचु) है. वह उरमाल स्थित उदित मंडल के घर अपनी भांजी की जन्मदिन पर आया था. बुधवार दोपहर करीब डेढ़ बजे नहाने के लिए तालाब में गया था. उसके बाद वह वापस नहीं आया. जिसके बाद से उसके तालाब में डूबने की संभावना जतायी जा रही है.

Also Read: सरायकेला-खरसावां : कुचाई में झामुमो महिला मोर्चा प्रखंड समिति का पुनर्गठन, संगठन को मजबूत करने पर जोर
जमशेदपुर से आया गोताखोर

दिन के डेढ़ बजे सोनारी का युवक राजू मंडल नहाने के दौरान तालाब में डूब गया. दिन के करीब तीन बजे परिजनों को इसकी सूचना मिली. उसके बाद चौका पुलिस को घटना की सूचना दी गयी. चौका थाना प्रभारी शैलेंद्र कुमार टुडू, मुखिया भीम सिंह मुंडा समेत आस-पास के ग्रामीण तालाब पहुंचे व मामले की जानकारी ली. चौका पुलिस ने जमशेदपुर से गोताखोर मंगाकर तालाब में डूबे युवक की खोजबीन कर रहे हैं. हालांकि देर शाम तक युवक नहीं मिला था.

अपनी भांजी का बर्थडे मनाने के बाद बस से अपने माता-पिता को भेजा घर

राजू मंडल मंगलवार को चौका के उरमाल गांव अपनी भांजी का जन्मदिन मनाने परिवार के साथ आया था. जन्मदिन मनाने के बाद बुधवार की सुबह बस से अपने माता-पिता को राजू मंडल ने जमशेदपुर भेज दिया. उसके बाद दिन के करीब डेढ़ बजे तलाब नहाने गया इसके बाद से वह वापस नहीं लौटा.

Exit mobile version