बरेली के नेशनल पेंट इंडिया के मालिक का नौकर 16 लाख लेकर फरार, धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज, जानें मामला…
बरेली में नेशनल पेंट इंडिया, हैदराबाद के मालिक का नौकर 16 लाख रुपये लेकर फरार हो गया.आरोपी, और उसके पिता के खिलाफ धोखाधड़ी, और रूपये हड़पने की एफआईआर दर्ज कराई गई है.पुलिस ने आरोपी के परिजनों से पूछताछ की, तो उसके परिजनों ने घर में पांच लाख रूपये होने की जानकारी दी.मगर, आरोपी फरार हो गया.
बरेली : उत्तर प्रदेश के बरेली में नेशनल पेंट इंडिया, हैदराबाद के मालिक का नौकर 16 लाख रुपये लेकर फरार हो गया.आरोपी, और उसके पिता के खिलाफ धोखाधड़ी, और रूपये हड़पने की एफआईआर दर्ज कराई गई है.पुलिस ने आरोपी के परिजनों से पूछताछ की, तो उसके परिजनों ने घर में पांच लाख रूपये होने की जानकारी दी.मगर, आरोपी फरार हो गया.उसकी तलाश में दबिश दी जा रही है.शहर के किला थाना क्षेत्र के बाजार संदल खां निवासी महमूद अली ने पुलिस को बताया कि वह नेशनल पेंट इंडिया हैदराबाद उर्फ खड़ौआ का मालिक है.
दुकानदारों से उधारी के रुपये लेकर आया था सेल्समैन
बाजार संदल खां का ही नादिम खां उनके यहां सेल्समैन था.इस वर्ष जनवरी से मार्च के बीच मार्केट में उधारी के 16 लाख रुपये नदीम खां दुकानदारों से लेकर आया था.मगर, आरोपी नौकर ने उधारी की लाई गई रकम दुकान पर जमा नहीं की.उसके घर जाकर बातचीत की, लेकिन वह फरार हो गया.उसके पिता यामीन खां से बात की.मगर, उन्होंने कहा कि पांच लाख रूपये घर में रखे हैं.इसके साथ ही बाकी रकम 15 दिन में देने की बात कही थी.मगर, अब वह रूपये देने में टालमटोल करने लगे. नादिम भी घर से फरार है.
गुरुवार को आरोपी नदीम के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है.इसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है.आरोपी नदीम की लोकेशन ट्रेस करने की कवायद शुरू कर दी गई है.उसके पिता के उम्र अधिक है.इसलिए उनको पुलिस ने पूछताछ की.मगर, उनको गिरफ्तार नहीं किया गया है.
Also Read: बरेली में शान से निकला जुलूस-ए-मुहम्मदी, जगह-जगह फूलों की बारिश, शहर की सड़कों पर दिखा सैलाब…
झूठी एफआईआर की धमकी का आरोप
नेशनल पेंट इंडिया के मालिक महमूद अली ने बताया कि नादिम रूपये लेकर फरार हो गया.इसके बाद आरोपी के पिता ने रूपये देने की बात कही थी.मगर, अब 16 लाख रुपये हड़प लिए.वह रुपये मांगने पर झूठे मुकदमे में फंसाने, और जान से मारने की धमकी दे रहे हैं.इस मामले में भी किला थाना पुलिस को जानकारी दी गई है.इसके साथ ही साक्ष्य भी पेश किए गए.
रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद