बीसीसीएल के गोविंदपुर एरिया की आकाशकिनारी बस्ती में सोमवार की शाम पांच बजे भू-धंसान की घटना में आधा दर्जन से अधिक मकान ध्वस्त हो गये. एक दर्जन मकानों में दरार पड़ गयी है. दो-तीन घर जमीन से तीन फीट नीचे धंस गये हैं. अचानक हुई भू-धंसान से आसपास के क्षेत्रों में अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी. बस्ती के लोगों ने बताया कि सुबह नौ बजे हुई भू-धंसान से आसपास के क्षेत्र की जमीन फट गयी. सुबह में कई घरों में दरार पड़ गयी. शाम ढलते ही पुन: भू-धंसान होने से आधा दर्जन मकान ध्वस्त हो गये तथा एक दर्जन से अधिक मकानों में दरार पड़ गयी.
सुबह की घटना की सूचना पाकर आकाशकिनारी कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी अवधेश कुमार, मैनेजर अमित कुमार टीम के साथ आकाशकिनारी बस्ती पहुंचे एवं घटना का जायजा लिया. इस दौरान उन्हें ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा. मजदूर नेता बबलू यादव एवं डॉ अनिल यादव ने परियोजना पदाधिकारी से लोगों की जानमाल की सुरक्षा की मांग की. कहा कि जब तक सुरक्षित जगह पर नहीं बसाया जायेगा, उत्पादन ठप रहेगा. परियोजना पदाधिकारी के आने के बाद लोगों ने उन्हें घेर लिया और फजीहत की. परियोजना पदाधिकारी ने उपस्थित लोगों को एक सप्ताह के अंदर दूसरी जगह बसाने का लिखित आश्वासन दिया.
शाम में हुई पुन: घटना के बाद आसपास के लोगों का जमावड़ा घटनास्थल के पास बढ़ने लगा है. जिन लोगों का मकान ढहा है, उनमें विशाल तुरी, सजना देवी, सुगना तुरी, दीपक तुरी, अजय तुरी, गुड़िया देवी, सुनीता देवी शामिल हैं. पीओ अवधेश कुमार ने बताया कि इलाका पूरी तरह डेंजर जोन में है. दो-तीन घर जमीन से तीन फीट नीचे धंस गये हैं. जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है. मंगलवार से अति डेंजर जोन में रहनेवालों को व्यवस्थित किया जायेगा. दरार की भराई करायी जायेगी. इधर, देर रात तक बीसीसीएल का विभागीय उत्पादन ठप था.
Also Read: धनबाद में गोफ स्थल बना बच्चों के लिए खेल का मैदान, कभी भी घट सकती है अप्रिय घटना