PM नरेंद्र मोदी की सुरक्षा व्यवस्था में कमी मिलने पर दरोगा सहित 7 पुलिसकर्मी निलंबित, ADG ने दिया आदेश
आलम यह है कि पीएम की सुरक्षा को देखते हुए सभी तरह की सुरक्षा एजेंसियों सहित पुलिस के भी बड़ी मात्रा में अधिकारियों आदि की तैनाती की गई है. इस बीच मंगलवार सुबह ही प्रधानमंत्री की सुरक्षा में तैनात वीआईपी ड्यूटी पर लगे सात पुलिसकर्मियों को दरोगा सहित एडीजी ने निलंबित कर दिया है.
PM Narendra Modi In Prayagraj: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को महिला सशक्तिकरण को धार देने के लिए प्रयागराज आ रहे हैं. इस बीच उनकी सुरक्षा व्यवस्था के लिए चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है. आलम यह है कि पीएम की सुरक्षा को देखते हुए सभी तरह की सुरक्षा एजेंसियों सहित पुलिस के भी बड़ी मात्रा में अधिकारियों आदि की तैनाती की गई है. इस बीच मंगलवार सुबह ही प्रधानमंत्री की सुरक्षा में तैनात वीआईपी ड्यूटी पर लगे सात पुलिसकर्मियों को दरोगा सहित एडीजी ने निलंबित कर दिया है.
जानकारी के मुताबिक, कार्यक्रम के लिए 11 आईपीएस व 30 एडिशनल एसपी तैनात रहेंगे. इसके अलावा 70 डिप्टी एसपी,135 इंस्पेक्टर, 300 एसआई, सात हजार कांस्टेबल के अलावा 15 कंपनी पैरामिलिट्री व पीएसी भी मौके पर तैनात की गई है. इस संबंध में सोमवार को जनपद के परेड ग्राउंड स्थित कार्यक्रम स्थल पर दोपहर बाद 20 जिलों से आए पुलिसकर्मियों की ब्रीफिंग की गई थी. उन्हें सख्त निर्देश दिए गए थे कि किसी भी हाल में पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी प्वाइंट को न छोड़ें. उन्हें कार्यक्रम में शामिल होने आ रहीं महिलाओं की वापसी तक ड्यूटी पर मुस्तैद रहने के आदेश दिए गए हैं.
इसके अलावा संबंधित अधिकारियों को भी अपने सेक्टर में पड़ने वाले सभी ड्यूटी प्वाइंट पर लगातार भ्रमण करते हुए पुलिसकर्मियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने और उसे जांचते रहने के आदेश दिए गए हैं. इस दौरान आईजी डॉ. राकेश सिंह समेत अन्य पुलिस अफसर मौजूद रहे. वहीं अब मंगलवार को कार्यक्रम शुरू होने से पहले ही ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर ड्यूटी पर लगे सात पुलिसकर्मियों को दरोगा सहित एडीजी ने निलंबित कर दिया है.
Also Read: Prayagraj News: पीएम नरेंद्र मोदी को भाई इलाहाबादी डिजाइनर शॉल, कारीगरों ने कहा- मिला सबसे बड़ा इनाम