अलीगढ़: ‘प्रॉजेक्ट अलंकार’ के तहत हाईटेक होंगे 7 विद्यालय, शासन ने आवंटित किया 77 लाख से अधिक की धनराशि

अलीगढ़ में प्रॉजेक्ट अलंकार के तहत 77 लाख 97 हज़ार से 7 माध्यमिक विद्यालयों की सूरत अब बदली जाएगी. जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट नवीन सभागार में प्रोजेक्ट अलंकार योजना के तहत आवंटित धनराशि के सदुपयोग के संबंध में बैठक की गई.

By Prabhat Khabar News Desk | June 1, 2023 8:12 PM
an image

Aligarh : जिले में प्रोजेक्ट अलंकार के तहत माध्यमिक विद्यालयों के विकास और निर्माण के लिए 77 लाख 97 हज़ार से काम होगा. यह कार्य 7 विद्यालयों में कराया जाएगा. सभी प्रधानाचार्य निर्माण कार्यों पर पैनी निगाह रखेंगे. गुरुवार को जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट नवीन सभागार में प्रोजेक्ट अलंकार योजना के तहत आवंटित धनराशि के सदुपयोग के संबंध में बैठक की गई.

प्रोजेक्ट अलंकार के तहत माध्यमिक शिक्षा विभाग के नियंत्रणाधीन संचालित जनपद के 07 राजकीय विद्यालयों में 77 लाख 97 हजार की धनराशि नवीन एवं अनुरक्षण संबंधी कार्य कराए जाने के लिए आवंटित की गई है. शासन द्वारा यूपी प्रोजेक्ट कारपोरेशन एवं यूपी सिडको को कार्यदायी संस्था भी नामित कर दिया गया है.

प्रधानाचार्य काम पर रखें नजर

डीएम इन्द्र विक्रम सिंह ने सभी 07 राजकीय विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया है कि वह कार्यदायी संस्था से आगणन प्राप्त कर अच्छे से अध्ययन कर लें कि संस्था द्वारा क्या-क्या कार्य कराए जाने हैं. उन्होंने कहा कि जब तक प्रधानाचार्य को किए जाने वाले कार्यों की जानकारी नहीं होगी, कार्य मानक के अनुरूप होना संभव नहीं है.

उन्होंने दोनों कार्यदायी संस्थाओं के प्रोजेक्ट मैनेजर को हिदायत दी कि कार्यों को समयबद्धता, गुणवत्तापरक एवं मानक के अनुसार पूर्ण किया जायें. उन्होंने यह भी कहा कि कार्य आरंभ करने से पूर्व माइक्रो प्लानिंग कर लिया जाये ताकि कार्यों को समय पर पूर्ण किया जा सकें.

ठेकेदारों पर न आश्रित हो

डीएम ने बैठक के दौरान स्पष्ट शब्दों में नसीहत भरी चेतावनी देते हुए कहा कि कार्यदायी संस्था के अधिकारी ठेकेदारों पर आश्रित न रहें, बल्कि अपने पर्यवेक्षणीय दायित्वों का भली-भांति निर्वहन करते हुए कार्य पूर्ण कराएं. विद्यालय शिक्षा के मंदिर होते हैं. शासन द्वारा आवंटित धनराशि का पूर्ण ईमानदारी के साथ सदुपयोग किया जाए. विकास एवं निर्माण कार्य इस तरह हों कि धनराशि का अपव्यय न होने पाए. सभी प्रधानाचार्य को निर्देशित किया कि वह भी निर्माण कार्यों पर पैनी निगाह रखें. डीआईओएस सभी विद्यालयों से अन्य आवश्यक कार्यों की सूची प्राप्त कर उपलब्ध कराएं.

यह विद्यालय है शामिल

राजकीय कन्या इंटर कॉलेज अलीगढ़ के लिए 18 लाख 12 हजार, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज अतरौली के लिए 3 लाख 12 हजार, श्रीमती गायत्री देवी राजकीय इंटर कॉलेज गोरई के लिए 18 लाख 12 हजार, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज नरौना के लिए 9 लाख, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज कजरौठ के लिए 24 लाख 28 हजार, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज छर्रा के लिए 29 हजार, रेवती गोयल राजकीय कन्या इंटर कॉलेज जट्टारी के लिए 45 लाख 54 हजार की धनराशि प्राप्त हुई है.

यह कार्य कराए जा सकते हैं

प्रोजेक्ट अलंकार के तहत 16 पैरामीटर्स पर विद्यालय की आवश्यकता के अनुरूप् अतिरिक्त कक्षा कक्ष, डेस्क बेंच फर्नीचर, साइकिल स्टैण्ड, प्रधानाचार्य कक्ष एवं स्टाफ रूम, पाइप्ड जलापूर्ति एवं रसोई, दिव्यांगजन के लिए रैम्प और रैलिंग, कक्षा कक्षों का टायलीकरण, सुरक्षित पेयजल, ओवरहैण्ड टैंक एवं जलापूर्ति, बालक-बालिका शौचालय एवं मूत्रालय, दिव्यांग शौचालय, मल्टीपरपज हॉल, शौचालय-मूत्रालयों का जीर्णोद्धार. राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत सोलर पैनल, एकीकृत विज्ञान प्रयोगशाला, विभिन्न प्रयोगशालाओं सहित स्मार्ट क्लास एवं पुस्तकालय का निर्माण कराया जा सकता है.

रिपोर्ट- आलोक, अलीगढ़

Exit mobile version