Loading election data...

बंगाल चुनाव का सातवां चरण : तृणमूल के जाकिर हुसैन, प्रदीप मजुमदार, फिरहाद हकीम सबसे अमीर उम्मीदवार

जाकिर हुसैन जो 3 सबसे अमीर उम्मीदवारों की सूची में शीर्ष पर हैं, ने अपनी चल संपत्ति 49.29 करोड़ रुपये की बतायी है, जबकि उनकी अचल संपत्ति 17.94 करोड़ रुपये है. इसी तरह प्रदीप मजुमदार ने कहा है कि उनके पास 7.94 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है, जबकि अचल संपत्ति का मूल्य 10.20 करोड़ रुपये है. फिरहाद हकीम के पास 9.37 करोड़ की चल और 3.98 करोड़ की अचल संपत्ति है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2021 6:55 PM

कोलकाता : पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 के छह चरणों का मतदान संपन्न हो चुका है. सातवें चरण के लिए सभी पार्टियों ने जोर लगा रखा है. बंगाल की चुनाव सप्तमी में पांच जिलों कोलकाता दक्षिण, मालदा, मुर्शिदाबाद, पश्चिमी बर्दवान और दक्षिण दिनाजपुर की कुल 36 सीटों पर 26 अप्रैल को वोटिंग होनी थी, लेकिन 34 सीटों पर ही मतदान होगा. इस चरण में कुल 284 उम्मीदवार हैं.

इन पांच जिलों के 284 उम्मीदवारों में सबसे अमीर तीन प्रत्याशियों की सूची में सिर्फ तृणमूल कांग्रेस के नेता हैं. मुर्शिदाबाद के जंगीपुर से चुनाव लड़ रहे जाकिर हुसैन ने 67.22 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की है, तो पश्चिमी बर्दवान के दुर्गापुर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार प्रदीप मजुमदार ने 18.14 करोड़ और कोलकाता दक्षिण के कोलकाता पोर्ट विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे फिरहाद हकीम ने 13.34 करोड़ रुपये.

जाकिर हुसैन जो 3 सबसे अमीर उम्मीदवारों की सूची में शीर्ष पर हैं, ने अपनी चल संपत्ति 49.29 करोड़ रुपये की बतायी है, जबकि उनकी अचल संपत्ति 17.94 करोड़ रुपये है. इसी तरह प्रदीप मजुमदार ने कहा है कि उनके पास 7.94 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है, जबकि अचल संपत्ति का मूल्य 10.20 करोड़ रुपये है. फिरहाद हकीम के पास 9.37 करोड़ की चल और 3.98 करोड़ की अचल संपत्ति है.

Also Read: अब तक के सबसे अमीर उम्मीदवार लड़ रहे हैं सातवें चरण में चुनाव, जानें कितनी है औसत संपत्ति

पश्चिम बंगाल में 10 वर्षों से सत्तारूढ़ ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस के इन तीनों उम्मीदवारों ने ही अपने पैन कार्ड की घोषणा की है. जाकिर हुसैन ने चुनाव आयोग को शपथ पत्र सौंपा है, उसमें कहा है कि उनके ऊपर 6 करोड़ रुपये से अधिक का कर्ज है. वेस्ट बंगाल इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स की रिपोर्ट से यह खुलासा हुआ है.

बंगाल में सातवें चरण का चुनाव 26 अप्रैल को होना है. इस दिन मुर्शिदाबाद जिला के जंगीपुर और शमशेरगंज विधानसभा सीट पर वोटिंग नहीं होगी. इन दोनों विधानसभा क्षेत्र के चुनाव को रद्द कर दिया गया है. ईद के बाद 16 मई को इन दोनों विधानसभा क्षेत्र में मतदान कराये जायेंगे.

Also Read: बंगाल में सरकार TMC की बने या BJP की, सबको फ्री में कोरोना वैक्सीन, पीएम मोदी के संबोधन से पहले हुआ ये बड़ा एलान
जंगीपुर और शमशेरगंज में नहीं होगा सातवें चरण में मतदान

ज्ञात हो कि जंगीपुर और शमशेरगंज के प्रमुख दलों के उम्मीदवारों की मौत की वजह से यहां का चुनाव रद्द करना पड़ा. शमशेरगंज के कांग्रेस उम्मीदवार रेजाउल हक और जंगीपुर के रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी (आरएसपी) के उम्मीदवार प्रदीप कुमार नंदी की कोरोना से मौत हो गयी थी. दोनों संयुक्त मोर्चा (कांग्रेस-लेफ्ट-आइएसएफ) गठबंधन के उम्मीदवार थे.

Posted By : Mithilesh Jha

Next Article

Exit mobile version