पटना. पूर्वोतर सीमा रेल 15 अगस्त के बाद से तीन दैनिक इंटरसिटी स्पेशल ट्रेनों को फिर से चलाने का निर्णय लिया है. इससे कोसी क्षेत्र में रहने वाले लोगों को बड़ी राहत मिलेगी. रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए अगरतला- बेंगलुरू छावनी ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन की सेवा को फरवरी 2022 तक तथा सिकंदराबाद-अगरतला साप्ताहिक स्पेशल को पांच और ट्रिपों तक मौजूदा समय-सारणी, ठहराव और संयोजन के अनुसार बढ़ाने का फैसला लिया है.
ट्रेन संख्या 05719/05720 कटिहार-सिलीगुड़ी जंक्शन तक कटिहार दैनिक इंटरसिटी स्पेशल दिनांक 16 अगस्त से फिर शुरू हो जाएगी।
ट्रेन संख्या 05767/05768 सिलीगुड़ी जंक्शन-अलीपुरद्वार जंक्शन तक सिलीगुड़ी जंक्शन से दैनिक इंटरसिटी स्पेशल भी दिनांक 16 अगस्त से शुरु होगी.
ट्रेन संख्या 05769/05770 अलीपुरद्वार जंक्शन-लामङ्क्षडग जंक्शन तक अलीपुरद्वार जंक्शन से दैनिक इंटरसिटी स्पेशल दिनांक 17 अगस्त से शुरू होगी
ट्रेन संख्या 02984/02983 अगरतला- बेंगलूरू छावनी तक अगरतला ग्रीष्मकालीन स्पेशल का आवागमन फरवरी 2022 तक बढ़ा दी गई है.
ट्रेन संख्या 02984 अगरतला- बेंगलूरू छावनी ग्रीष्मकालीन स्पेशल दिनांक 31 अगस्त से 22 फरवरी तक प्रत्येक मंगलवार को चलेगी
ट्रेन संख्या 02983 बेंगलूरू छावनी -अगरतला ग्रीष्मकालीन स्पेशल दिनांक 3 सितंबर से 25 फरवरी तक प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी.
ट्रेन संख्या 07030/07029 सिकंदराबाद-अगरतला सिकंदराबाद साप्ताहिक स्पेशल पांच और ट्रिपों के लिए चलेगी.
ट्रेन संख्या 07030 सिकंदराबाद-अगरतला स्पेशल प्रत्येक सोमवार को 9, 16, 23, 30 अगस्त और 6 सितंबर 2021 को सिकंदराबाद से रवाना होगी.
ट्रेन संख्या 07029 अगरतला- सिकंदराबाद साप्ताहिक स्पेशल प्रत्येक शुक्रवार को 13, 20, 27 अगस्त और 3 एवं 10 सितंबर 2021 को अगरतला से रवाना होगी.