धनबाद : उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के धनबाद दौरे को लेकर कई कोषांग गठित किये गये हैं. वरीय प्रशासनिक अधिकारियों को इन कोषांगों का नोडल पदाधिकारी बनाया गया है. उपराष्ट्रपति के दौरे के दौरान सुरक्षा की दृष्टिकोण से ट्रैफिक ब्लॉकेज लिया जायेगा. पूरे जिला में 125 ड्रॉपगेट बनाया जायेगा. उनके दौरे को लेकर शहर की सूरत बदलने की कोशिश की जा रही है. उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी वरुण रंजन द्वारा जारी आदेश के अनुसार डीडीसी शशि प्रकाश सिंह उपराष्ट्रपति एवं राज्यपाल के भ्रमण कार्यक्रम के संपूर्ण व्यवस्था के वरीय प्रभारी होंगे. उपराष्ट्रपति कार्यालय, मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग, आइआइटी आइएसएम से समन्वय स्थापित करने की जिम्मेदारी एडीएम (विधि-व्यवस्था) के नेतृत्व में गठित कोषांग करेगी. बरवाअड्डा एयरपोर्ट के संपूर्ण प्रभार में डीसीएलआर होंगे. बरवाअड्डा एयरपोर्ट से लेकर सिटी सेंटर होते हुए कार्यक्रम स्थल तक आने-जाने वाले मार्ग में समुचित व्यवस्था के प्रभार में नगर आयुक्त रवि राज शर्मा रहेंगे. उन्हें पुलिस एवं एसडीएम के साथ वीआइपी मूवमेंट के लिए ट्रैफिक मैनेजमेंट करने को भी कहा गया है. किसान चौक बरवाअड्डा से मैथन बंगाल सीमा तक सड़क किनारे सफाई कराने एवं सुरक्षा की ओवरऑल जिम्मेदारी डीआरडीए के निदेशक (लेखा प्रशासन) मुमताज अली अहमद की होगी. मुख्य कार्यक्रम स्थल के वरीय प्रभारी अपर समाहर्ता बिनोद कुमार होंगे. उपराष्ट्रपति सहित सभी वीआइपी के लिए वाहन की व्यवस्था की जिम्मेदारी डीटीओ पर होगी.
उपराष्ट्रपति के दौरे को लेकर शहर के रणधीर वर्मा चौक से लेकर कार्यक्रम स्थल तक नगर निगम द्वारा बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. सभी फुटपाथ दुकानों को हटा दिया गया है. साथ ही स्थायी दुकानदारों के तरफ से लगाये गये शेड व अन्य निर्माण को भी तोड़ दिया गया है. लगातार सफाई अभियान भी चलाया जा रहा है.
उपराष्ट्रपति के धनबाद दौरे को देखते हुए रविवार को जिले के सभी सीएचसी, पीएचसी तथा शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (एसएनएमएमसीएच) में चिकित्सकों की तैनाती सुनिश्चित करने को कहा गया है. सिविल सर्जन एवं एसएनएमएमसीएच के अधीक्षक को आपातकाल की स्थिति में सभी प्रकार के क्रिटिकल केयर की व्यवस्था तैयार रखने को कहा गया है. उपराष्ट्रपति एवं राज्यपाल के भोजन, नाश्ता की जांच के लिए भी चिकित्सकों की तैनाती करने को कहा गया है.
जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष बना : उपराष्ट्रपति के दौरे को लेकर जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. कार्यपालक दंडाधिकारी अंशु पांडेय को नियंत्रण कक्ष का प्रभारी बनाया गया है. उन्हें सभी नोडल पदाधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर प्रति दिन प्रगति रिपोर्ट भी देनी है.
Also Read: धनबाद : उपराष्ट्रपति व राज्यपाल को लेकर डीसी ने किया रूट का निरीक्षण