Shaadi Muhurat 2023: 6 मई से जून तक, शादी के लिए कुल 24 दिन हैं शुभ मुहूर्त, देखें पूरी लिस्ट
Shaadi Muhurat 2023: शादी करने के लिए सही मुहुर्त का पता होना सबसे महत्वपूर्ण चीजों में से एक है जिसे किसी को भी शादी करने से पहले पता लगाना चाहिए. जानें इस वर्ष मई से लेकर जून तक शादी के शुभ मुहूर्त कितने हैं.
Shaadi Muhurat 2023: ऐसा माना जाता है कि सही मुहूर्त निर्धारित किए बिना शादी करने से किसी के रिश्ते पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है. इसलिए कहा जाता है कि विवाह उचित और शुभ मुहूर्त में ही करना चाहिए. ज्योतिष के अनुसार एक वर्ष में कुल 4 अबूझ मुहूर्त होते हैं. ग्रह-नक्षत्रों के संयोग से बनने वाले शुभ योग में ही विवाह, मुंडन, जनेऊ, ग्रह प्रवेश जैसे मांगलिक कार्य किए जाते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि कहा जाता है कि सही समय पर किए गए शुभ कार्य सुचारू रूप से और बिना किसी बाधा के पूरे होते हैं. आइए जानते हैं मई और जून के महीने में पड़ने वाले शुभ मुहूर्त और तिथियों के बारे में.
2023 में विवाह के लिए शुभ मुहूर्त
मई महीने में बृहस्पति के उदय होने के बाद विवाह करने के कई शुभ मुहूर्त हैं. पंचांग के अनुसार मई में विवाह के 13 शुभ मुहूर्त हैं.
मई 2023 में विवाह के लिए मुहूर्त
मई 2023 में विवाह के लिए मुहूर्त
6 मई 2023: मुहूर्त- रात्रि 09:13- प्रात: 05:44
8 मई 2023: मुहूर्त- रात्रि 12:49- प्रात: 05:43
9 मई 2023: मुहूर्त – 05:43 प्रातः – 05:45 प्रात:
10 मई 2023: मुहूर्त- शाम 04 बजकर 12 मिनट से सुबह 05 बजकर 42 मिनट तक
11 मई 2023: मुहूर्त – 05:42 प्रातः – 11:27 प्रातः
15 मई 2023: मुहूर्त- रात्रि 01 बजकर 30 मिनट से प्रातः 05 बजकर 39 मिनट तक
16 मई 2023: मुहूर्त- प्रातः 05:39- रात्रि 01:48
20 मई 2023: मुहूर्त – 05:18 अपराह्न – 05:37 प्रात:
21 मई 2023: मुहूर्त – प्रातः 05:37 – अगले दिन 05:36 तक
22 मई 2023: मुहूर्त – 05:36 प्रातः – 10:37 प्रातः
27 मई 2023: मुहूर्त- रात्रि 08:51- रात्रि 11:43 तक
29 मई 2023: मुहूर्त- रात 09:01 बजे- 20 मई सुबह 05:34 बजे तक
30 मई 2023: मुहूर्त- प्रातः 05:34 से रात्रि 08:55 तक
जून 2023 में विवाह के लिए मुहूर्त
पंचांग के अनुसार जून माह में विवाह के 11 शुभ मुहूर्त हैं
1 जून 2023: मुहूर्त- प्रातः 06:48 से सायं 07:00 बजे तक
3 जून 2023: मुहूर्त- प्रातः 06:16 से 11:16 प्रातः तक
5 जून 2023: मुहूर्त- 6 जून को सुबह 08 बजकर 53 मिनट से 01 बजकर 30 मिनट तक
6 जून 2023: मुहूर्त- 12 बजकर 50 मिनट से 7 जून को प्रातः 05 बजकर 23 मिनट तक.
7 जून 2023: मुहूर्त- प्रातः 05:30 से रात्रि 09:02 तक
11 जून 2023: मुहूर्त- दोपहर 02:32 बजे से 12 जून सुबह 05:23 बजे तक
12 जून 2023: मुहूर्त- 05:23 प्रातः से 09:58 प्रातः तक
23 जून 2023: मुहूर्त- 11 बजकर 03 मिनट से 24 जून 05 बजकर 24 मिनट तक
24 जून 2023: मुहूर्त- प्रातः 05:24 से रात्रि 11:16 तक
26 जून 2023: मुहूर्त- दोपहर 01:19 बजे से प्रातः 05:25 बजे तक
27 जून 2023: मुहूर्त- सुबह 09 बजकर 50 मिनट से शाम 04 बजकर 30 मिनट तक
इसलिए जो लोग शादी करने के इच्छुक हैं, वे ऊपर दी गई सूची को देखें और आने वाले दिनों में अपनी शादी के लिए शुभ तिथियों का चयन करें.