धनबाद : शनिवार की सुबह धनबाद में लोगों को हिल स्टेशन का नजारा देखने को मिला. कारण पूरा शहर घने कोहरे से पटा था. कोहरा इतना घना था कि कई इलाकों में सुबह के आठ बजे तक जीरो विजिबिलिटी रही. गुरुवार रात से ही धनबाद में घना कोहरा छाने लगा था. आधी रात को कोहरे ने पूरे जिले को अपनी चपेट में ले लिया. आधी रात से ही कोहरे के कारण कई इलाकों में काफी कम विजिबिलिटी हो गई. हालांकि, दिन चढ़ने के साथ कोहरा छंटा और आसमान साफ हो गया. तेज धूप खिलने से लोगों को ठंड से राहत मिली. शनिवार को धनबाद का अधिकतम तापमान 27 डिग्री व न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग, रांची द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को भी कोहरे की स्थिति बनी रहेगी. शनिवार को ठंड में इजाफा होगा. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार शनिवार को अधिकतम तापमान 26 डिग्री व न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहेगा. इससे ठंड बढ़ेगी.
गिरिडीह नगर थाना क्षेत्र के कोलडीहा में शुक्रवार की रात मामूली बात को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गये. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ही पक्ष के लोग जमा होने लगे. सूचना पर नगर, मुफस्सिल व पचंबा थाना प्रभारी आरएन चौधरी, कमलेश पासवान व मुकेश दयाल सिंह सदल-बल मौके पर पहुंचे. पुलिस ने हंगामा कर रहे दोनों पक्ष को खदेड़ कर भगा दिया. कोलडीहा का रहने वाले फिरोज पुराना बस डिपो के समीप एक खटाल वाले का दूध का पैसा बकाया था. पैसा मांगने के लिए खटाल संचालक उसके पास पहुंचा था. इसी दौरान दोनों में विवाद हो गया. दोनों पक्षों में तनाव जैसी स्थिति उत्पन्न हो गयी. पुलिस दोनों पक्ष के लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया. शांति व्यवस्था के लिए कोलडीहा में पुलिस जवानों को तैनात कर दिया गया है.
Also Read: धनबाद : राहुल गांधी के आगमन पर गोविंदपुर मोड़ से मटकुरिया तक रहेगी नो इंट्री