पठान का रियल कलेक्शन कितना है? यूजर के सवाल का शाहरुख खान ने दिया परफेक्ट जवाब, बोले- 5000 करोड़…
शाहरुख खान ने आस्क एसआरके के सेशन कई मजेदार सवालों के जवाब दिए. ''पठान'' की सफलता को लेकर एक प्रशंसक की ओर से पूछे गए सवाल के जवाब में शाहरुख ने कहा, ‘फिल्म की कामयाबी और उसे मिल रहे प्यार को अभी भी महसूस कर रहा हूं भाई.
बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान इन दिनों सातवें आसमान पर है. शाहरुख की फिल्म ”पठान” बॉक्स ऑफिस पर धमाका मचाए हुए है. किंग खान इसकी सफलता का जश्म मना रहे है और इसका आनंद उठा रहे है. मूवी ने दुनियाभर में 729 करोड़ रुपये की कमाई बटोर ली है. शाहरुख के अलावा मूवी में जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण है. इन सबके बीच एक्टर ने टि्वटर पर “आस्क एसआरके” सेशन रखा, जिसमें उन्होंने कई सवालों का जवाब दिया.
शाहरुख ने फिल्म की कामयाबी को लेकर कही ये बात
शाहरुख खान ने आस्क एसआरके के सेशन कई मजेदार सवालों के जवाब दिए. ”पठान” की सफलता को लेकर एक प्रशंसक की ओर से पूछे गए सवाल के जवाब में शाहरुख ने कहा, ‘‘फिल्म की कामयाबी और उसे मिल रहे प्यार को अभी भी महसूस कर रहा हूं भाई. #पठान.’’ ”पठान” की सफलता को लेकर पत्नी गौरी खान की प्रतिक्रिया के बारे में पूछे जाने पर शाहरुख ने कहा, ‘‘वह बहुत खुश हैं. पूरा परिवार मेरे लिए बहुत खुश है.’’
एक यूजर ने पूछा मजेदार सवाल
वहीं, एक यूजर ने शाहरुख खान से पूछा, तुम इस तरह हीरो का रोल करोगे या कभी फिल्म में हीरो और हीरोइन के फॉदर बनने का प्लान है. इसपर एक्टर ने मजेदार जवाब देते हुए लिखा, तुम बाप बनो…मैं हीरो ही ठीक हूं. एक यूजर ने उनसे पूछा, पठान का रियल कलेक्शन कितना है. इसपर एक्टर ने जवाब में लिखा, 5000 करोड़ प्यार. 3000 करोड़ तारीफ. 3250 करोड़ हग…2 बिलियन स्माइल और अभी गिनती जारी है. तेरा अकाउंटेंट क्या बता रहा है.
Tum baap bano…main hero hi theek hoon. https://t.co/E7UfidumyN
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) February 4, 2023
5000 crores Pyaar. 3000 crore Appreciation. 3250 crores hugs….2 Billion smiles and still counting. Tera accountant kya bata raha hai?? https://t.co/P2zXqTFmdH
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) February 4, 2023
पठान का टोटल कलेक्शन
यश राज फिल्म्स के अनुसार, सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने भारत में (हिंदी में 13.50 करोड़ रुपये, डब वर्जन से 50 लाख रुपये) 14 करोड़ रुपये की कमाई की, जिससे इसने देश में दस दिनों में कुल 453 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. फिल्म ने विदेश में अब तक 276 करोड़ रुपये की कमाई की है, जिसके बाद इसने दुनियाभर में कुल 729 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. (भाषा इनपुट के साथ)