19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dilip Kumar के अंतिम दर्शन में पहुंचे Shah Rukh Khan क्यों होने लगे ट्रोल, जानें वजह

Shah Rukh Khan gets trolled for wearing sunglasses at Dilip Kumar’s funeral, fan says this: दिग्गज अभिनेता और सिनेमा जगत के आइकॉन दिलीप कुमार का बुधवार को 98 साल की उम्र में निधन हो गया. बॉलीवुड के कई सेलेब्‍स उन्हें अंतिम सम्मान देने के लिए मुंबई में उनके घर भी पहुंचे. शबाना आजमी, विद्या बालन और उनके पति सिद्धार्थ रॉय कपूर के बाद अब शाहरुख खान पहुंचे. अभिनेता के फैंस ने उनके गेस्चर की प्रशंसा की, लेकिन कुछ नेटिज़न्स ने अभिनेता को अंतिम संस्कार में धूप का चश्मा पहनने और मास्क नहीं पहनने के लिए ट्रोल किया.

दिग्गज अभिनेता और सिनेमा जगत के आइकॉन दिलीप कुमार का बुधवार को 98 साल की उम्र में निधन हो गया. बॉलीवुड के कई सेलेब्‍स उन्हें अंतिम सम्मान देने के लिए मुंबई में उनके घर भी पहुंचे. शबाना आजमी, विद्या बालन और उनके पति सिद्धार्थ रॉय कपूर के बाद अब शाहरुख खान पहुंचे. शाहरुख खान को देखकर दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो खुद को संभाल नहीं पाई और रो पड़ी.

अभिनेता के फैंस ने उनके गेस्चर की प्रशंसा की, लेकिन कुछ नेटिज़न्स ने अभिनेता को अंतिम संस्कार में धूप का चश्मा पहनने और मास्क नहीं पहनने के लिए ट्रोल किया. शाहरुख खान ने सफेद टी-शर्ट पहन रखी थी और वह दिलीप कुमार के घर जल्दबाजी में पहुंचे. कई अन्य यूजर ने भी अभिनेता का बचाव किया और शोक में डूबी सायरा बानो से मिलने और उन्हें सांत्वना देने के उनके इशारे की प्रशंसा की.

Undefined
Dilip kumar के अंतिम दर्शन में पहुंचे shah rukh khan क्यों होने लगे ट्रोल, जानें वजह 3

एक इंटरनेट यूजर ने सायरा बानो से बात करते हुए बिना धूप के चश्मे के शाहरुख की एक तस्वीर भी शेयर की, जबकि उन्होंने अपने हाथ में एक मास्क रखा था. शाहरुख खान दिलीप कुमार और सायरा बानो के काफी करीब थे. एक यूजर ने शाहरुख के सपोर्ट में लिखा, अंतिम संस्कार में कौन कैसा दिख रहा है ये मायने नहीं रखता. हो सकता है कि वो किसी शूटिंग से सीधे आए हों या वो अपने घर से दूर हों.

Undefined
Dilip kumar के अंतिम दर्शन में पहुंचे shah rukh khan क्यों होने लगे ट्रोल, जानें वजह 4

शाहरुख खान को बेटे की तरह मानते थे दिलीप कुमार

दिलीप कुमार और सायरा बानो को हर कोई पसंद करता है. लेकिन शाहरुख खान का इन दोनों से खास लगाव था. वहीं दोनों कलाकार शाहरुख खान को बेटे की तरह मानते थे. एक बार एक इंटरव्यू में सायरा बानो ने कहा था कि उनका बेटा होता तो शाहरुख खान जैसा होता. दिलीप कुमार और सायरा बानो दोनों ही शाहरुख खान को मुंह बोला बेटा मानते थे.

Posted By: Shaurya Punj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें