जवान के सेट से लीक हुआ शाहरुख खान का लुक, फैंस ने कमेंट में लिखा- पठान से ज्यादा कमाई करेगी पक्का…

कथित तौर पर मुंबई में जवान के सेट से इंटरनेट पर एसआरके को पूरी तरह से अलग रोशनी में पेश करने के लिए प्रशंसक एटली की तारीफ कर रहे हैं. इस तस्वीर में शाहरुख के चेहरे पर भारी भरकम पट्टी बंधी हुई है. फिल्म के प्रमोशनल पोस्टर्स में भी यही लुक रखा गया था.

By Budhmani Minj | February 1, 2023 4:11 PM

शाहरुख खान और नयनतारा की पैन-इंडिया फिल्म जवान इस साल की बहुप्रतीक्षित परियोजनाओं में से एक है. पठान की बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सफलता के बाद सभी की निगाहें मेगा-स्केल एक्शन फिल्म जवान पर होंगी. अब किंग खान का जवान के सेट से दमदार लुक वायरल हो गया है. सोशल मीडिया जैसे ही यह तसवीर वायरल हुई फैंस ने कमेंट्स की झड़ी लगा दी.

मुंह में पट्टी बांधे दिखे शाहरुख खान

कथित तौर पर मुंबई में जवान के सेट से इंटरनेट पर एसआरके को पूरी तरह से अलग रोशनी में पेश करने के लिए प्रशंसक एटली की तारीफ कर रहे हैं. इस तस्वीर में शाहरुख के चेहरे पर भारी भरकम पट्टी बंधी हुई है. फिल्म के प्रमोशनल पोस्टर्स में भी यही लुक रखा गया था. अब अपकमिंग फिल्म का एक नया वर्किंग स्टिल सोशल मीडिया पर लीक हो गया है.

https://twitter.com/Harmindarboxoff/status/1620405733790728193
सोशल मीडिया पर यूजर कर रहे ऐसे कमेंट्स

तस्वीर में शाहरुख के लंबे बाल नजर आ रहे हैं. चेहरे पर बैंडेज के साथ मिस्ट्री लुक बरकरार रखा गया है. इसने फिल्म के लिए उम्मीदों को और भी बढ़ा दिया है. फैंस शाहरुख के इस नए लुक को पसंद कर रहे हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि फिल्म का टीजर जल्द ही रिलीज होगा. सोशल मीडिया यूजर द्वारा शेयर की गई इस तस्वीर पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, ये मूवी अलग रंग लायेगी पक्का. एक और यूजर ने लिखा, ये फिल्म पठान से भी ज्यादा कमायेगी पक्का. हालांकि कुछ फैंस इसे पुरानी तस्वीर बता रहे हैं.

Also Read: Netflix ने ‘सेक्रेड गेम्स 3’ को कर दिया है बंद, तांडव के बाद सभी डर गये हैं! अनुराग कश्यप ने ऐसा क्यों कहा
इस दिन रिलीज होगी जवान

बता दें कि, जवान में शाहरुख खान के अलावा नयनतारा और विजय सेतुपति भी हैं. बताया जा रहा है कि थलपति विजय का भी फिल्म में कैमियो रोल है, लेकिन मेकर्स ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है. पैन इंडिया फिल्म जवान को एक शानदार फिल्म के तौर पर देखा जा रहा है जिसमें हाई-ऑक्टेन एक्शन सीन और भारतीय सिनेमा से एकत्रित प्रतिभाओं को शामिल किया गया है. फिल्म 2 जून 2023 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में पांच भाषाओं – हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी. अनिरुद्ध रविचंदर ने जवान के लिए संगीत तैयार किया है.

Next Article

Exit mobile version