13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Shah Rukh Khan: ‘फौजी’ से ‘जवान’ तक…जानें शाहरुख खान का बॉलीवुड के बादशाह बनने तक का सफर

इंडस्ट्री के मेगास्टार किंग खान शाहरुख खान की फिल्म जवान आज सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. सफल अभिनेता दशकों के दिलों पर राज कर रहे हैं. हालांकि, जब उन्होंने ग्लैमर वर्ल्ड में कदम रखा तो यह सब चकाचौंध और ग्लैमर नहीं था. मेगास्टार ने कड़ी मेहनत कर ये मुकाम हासिल किया.

फाइनली एक बार फिर शाहरुख खान ने बड़े पर्दे पर धमाकेदार वापसी कर ली है. जी हां ब्लॉकबस्टर हिट ‘पठान’ के बाद, एसआरके की मोस्ट अवेटेड फिल्म जवान आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. मूवी को लेकर फैंस में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है. सुबह 6 बजे से शुरू होने वाले शुरुआती शो के साथ, बॉलीवुड के किंग खान की शानदार अभिनय और एक्शन के साथ स्क्रीन पर धमाका करने की एक झलक पाने के लिए दर्शक सिनेमाघरों में उमड़ पड़े. फिल्म के डायलॉग्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं और इसे देखकर लोग इसे ब्लॉकबस्टर बता रहे हैं. जहां आज पूरी दुनिया में शाहरुख खान के करोड़ों फैंस है, जो उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं. हालांकि एक समय ऐसा था जब किंग खान ने काफी मेहनत की. उन्होंने कड़ी मेहनत और काफी संघर्ष के बाद आज ये मुकाम हासिल किया है. आइये जानते हैं एसआरके के फर्श से लेकर अर्श तक का सफर…..

फौजी से किंग खान ने ग्लैमर वर्ल्ड में रखा था कदम

शाहरुख खान ने मनोरंजन इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत टीवी शो ‘फौजी’ से की थी. उन्होंने भारतीय सेना पर आधारित शो में लेफ्टिनेंट अभिमन्यु राय की भूमिका निभाई. विक्रम राय नाम के किरदार को शो का हीरो माना जाता था. हालांकि, कैमरे ने शाहरुख खान के आकर्षण को कैद कर लिया. यह भी उस समय का एक लोकप्रिय टीवी शो था, जिससे किंग खान को काफी लोकप्रियता हासिल हुई थी. यह शो एक सर्कस मंडली पर आधारित था और इसमें शाहरुख खान ने शेखरन राय की भूमिका निभाई थी. फिल्म निर्माता आशुतोष गोवारिकर, मकरंद देशपांडे और पवन मल्होत्रा​भी इस शो का हिस्सा थे.

इन टीवी शोज को होस्ट कर चुके हैं शाहरुख खान

इंडस्ट्री में अपना बड़ा नाम बनाने के बाद, शाहरुख खान ने 2007 में मेगा क्विज़ शो, कौन बनेगा करोड़पति की मेजबानी की. इसके बाद वो क्विज़ आधारित टीवी शो क्या आप पांचवी पास से तेज़ हैं? के होस्ट बने. मेगास्टार शाहरुख खान द्वारा होस्ट किया गया शो का पहला एपिसोड 25 अप्रैल, 2008 को प्रसारित हुआ और आखिरी एपिसोड 27 जुलाई, 2008 को प्रसारित हुआ. इसके अलावा वह ज़ोर का झटका शो में भी दिखाई दिये थे. जिसे एसआरके ने भाबीजी घर पर हैं स्टार सौम्या टंडन के साथ होस्ट किया था.

शाहरुख खान ने दीवाना से बॉलीवुड में किया था डेब्यू

शाहरुख ने एक बार कहा था, “जब मैं दिल्ली से आया था, तो मेरे पास कोई परिवार नहीं था. मेरे पास कोई नहीं था और मैं यह सभी को बताता हूं कि सभी फिल्म निर्माताओं, इन सभी प्रमुख महिलाओं, सभी निर्माताओं, कुछ अन्य दोस्तों में मेरा एक विस्तृत परिवार है.” इसके बाद उन्हें राजू बन गया जेंटलमैन और चमत्कार जैसी फिल्में मिलीं. 1993 में उन्होंने वो किया जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी. उन्होंने दो नकारात्मक भूमिकाएं चुनीं – डर और बाजीगर. आमिर खान और सलमान खान द्वारा अस्वीकार की गई दो फिल्में उनकी जिंदगी बदल दी. उन्होंने कई दिल और पुरस्कार भी जीते. अंजाम और कभी हां कभी ना उनकी दो सबसे दमदार प्रस्तुतियां थीं, जिनकी सभी ने प्रशंसा की. इसके बाद उन्होंने दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, कुछ कुछ होता है, यस बॉस, परदेस, दिल तो पागल है और कई अन्य परियोजनाओं के साथ इतिहास रच दिया. जिसने उन्हें बॉलीवुड के किंग का टैग दिलाया.

Also Read: Jawan की ग्रैंड सक्सेस के बाद शाहरुख खान और एटली जवान 2 में आएंगे नजर! अगले मिशन पर निकलेगा आजाद

शाहरुख खान का नेटवर्थ

शाहरुख खान एक ऐसा नाम है जिसे किसी परिचय की जरूरत नहीं है. उनके पास मन्नत जैसा आलीशान घर है, जो हर किसी का सपना होता है. इतना ही नहीं, वह एशिया के सबसे अमीर अभिनेता और दुनिया के चौथे सबसे अमीर अभिनेता भी हैं. क्या आप जानते हैं? शाहरुख की कुल संपत्ति 770 मिलियन डॉलर यानी करीब 6300 करोड़ रुपये है. यह टॉम क्रूज़, जॉर्ज क्लूनी, जैकी चैन और रॉबर्ट डी नीरो जैसे अंतरराष्ट्रीय दिग्गजों से भी अधिक है. शाहरुख का 200 करोड़ रुपये का ड्रीमी महल मन्नत, प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट, इंडियन प्रीमियर लीग क्रिकेट टीम कोलकाता नाइट राइडर्स, ब्रांड डील और बहुत कुछ उनकी कुल संपत्ति का अधिकांश हिस्सा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें