ये हैं शाहरुख खान के पर्सनल बॉडीगार्ड, सैलरी जानकार दंग रह जायेंगे आप
रवि सिंह, शाहरुख खान के परिवार को भी सुरक्षा देते हैं. रवि सिंह उनके बच्चों आर्यन खान, सुहाना खान और अबराम खान को भी सुरक्षा मुहैया कराते हैं. वो अक्सर उनकी फैमिली के साथ भी स्पॉट किये जाते हैं.
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान इस समय अपनी लेटेस्ट रिलीज ‘पठान’ की सक्सेस इंज्वॉय कर रहे हैं. फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है और इसने कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिये हैं. इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि शाहरुख खान भारत में सबसे लोकप्रिय कलाकारों में से एक हैं और ‘किंग खान’ के बड़े पैमाने पर प्रशंसक हैं. जहां तक किंग खान सुरक्षा की बात आती है तो उनके पर्सनल बॉडीगार्ड रवि सिंह का नाम सबसे पहले आता है. क्या आज जानते हैं उनकी सैलरी कितनी है?
शाहरुख के परिवार को भी सिक्योरिटी देते हैं रवि सिंह
वो शाहरुख खान के परिवार को भी सुरक्षा देते हैं. रवि सिंह उनके बच्चों आर्यन खान, सुहाना खान और अबराम खान को भी सुरक्षा मुहैया कराते हैं. वो अक्सर उनकी फैमिली के साथ भी स्पॉट किये जाते हैं.
इतनी है रवि सिंह की सैलरी
बॉलीवुड लाइफ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, रवि सिंह पिछले एक दशक से ज्यादा समय से शाहरुख खान की सुरक्षा का ख्याल रख रहे हैं. रवि सिंह शाहरुख खान के सुरक्षा प्रमुख हैं और उनकी सालाना सैलरी करीब 3 करोड़ रुपए है. किसी भी स्टार के लिए उनके बॉडीगार्ड भी अहम भूमिका निभाते हैं. वो लोगों के बीच जाते हैं तो प्रशंसकों की दीवानगी के बीच उनकी भूमिका अहम हो जाती है.
रवि सिंह पर लगा था ये आरोप
साल 2014 में रवि सिंह पर एक लड़की ने उन्हें धक्का देने का आरोप लगाया था. रवि कुछ प्रशंसकों को नियंत्रित करने की कोशिश कर रहे थे जो शाहरुख खान से मिलने के लिए उत्साहित थे, ऐसे में भीड़ में खड़ी लड़की को धक्का लग गया.
Also Read: Gadar 2: सनी देओल ने खत्म की गदर 2 की शूटिंग, लखनऊ के इस कॉलेज में हुआ है क्लाइमैक्स सीन शूट
पठान ने अभी तक की इतनी कमाई
बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने छठे दिन शुरुआती अनुमानों के अनुसार 25 करोड़ की कमाई की. यह हिंदी वर्जन के लिए पहले सप्ताहांत में 350 करोड़ का संकेत देती है. वहीं फिल्म ने विदेशों में सोमवार को बहुत अच्छा परफॉर्म किया. सोमवार को फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने पठान बॉक्स ऑफिस को सुनामी और इसके कलेक्शन को “अकल्पनीय” कहा . फिल्म ने पांच दिनों में दुनिया भर में ₹542 करोड़ की कमाई की है.