22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शाहरुख खान की पुरानी तस्वीर हो रही है वायरल, जोश फिल्म के इस एक्टर ने शेयर की तस्वीर

एक्टर और निर्माता विवेक वासवानी अभिनेता शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और उनके परिवार के साथ एक करीबी रिश्ता शेयर किया. उन्होंने हाल ही में किंग खान के साथ तस्वीर शेयर करने के लिए अपने ट्विटर हैंडल का सहारा लिया है. तस्वीर में सुपरस्टार और निर्माता शाहरुख (Shahrukh Khan) उनकी पत्नी गौरी (Gauri Khan) और बहन शहनाज़ लालारुख खान के साथ अपनी माँ के साथ एक पोज़ देते हुए नज़र आ रहे हैं.

एक्टर और निर्माता विवेक वासवानी अभिनेता शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और उनके परिवार के साथ एक करीबी रिश्ता शेयर किया. उन्होंने हाल ही में किंग खान के साथ तस्वीर शेयर करने के लिए अपने ट्विटर हैंडल का सहारा लिया है. तस्वीर में सुपरस्टार और निर्माता शाहरुख (Shahrukh Khan) उनकी पत्नी गौरी (Gauri Khan) और बहन शहनाज़ लालारुख खान के साथ अपनी माँ के साथ एक पोज़ देते हुए नज़र आ रहे हैं.

थ्रोबैक तस्वीर पर फैंस कर रहे हैं रिएक्ट

इस थ्रोबैक तस्वीर काफी वायरल हो रही है. विवेक वासवानी ने तस्वीर कैप्शन दिया है, बॉलीवुड से बहुत पहले, बॉलीवुड पत्नियों की तरह शब्दों को गढ़ा गया था, घर में डालमपालपार्क था और माँ माँ थी! गर्मजोशी और बिना शर्त स्वीकृति थी! यहां शाहरुख(Shahrukh Khan), गौरी (Gauri Khan), लालारुख और मोई के साथ मॉम हैं! # थ्रोट # फ्रेंडशिप # मैम’

इन फिल्मों में शाहरुख के साथ काम कर चुके हैं विवेक वासवानी

निर्माता ने शाहरुख की ‘राजू बन गया जेंटलमैन’ का निर्माण किया था. इसके बाद उन्होंने इंग्लिश बाबू देसी मेम ’, दूल्हा मिल गया’, कभी हम कभी ना ’, किंग अंकल’ और जोश में किंग खान के साथ अभिनय किया था.

दीपिका के साथ चौथी बार नजर आएंगे शाहरुख खान

गौरतलब हो कि दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने साल 2007 में शाहरुख खान की फिल्म ओम शांति ओम से अपने फिल्मी कैरियर की शुरूआत कि थी. इसके बाद शाहरुख और दीपिका की जोड़ी 2013 में रिलीज चेन्नई एक्सप्रेस और 2014 में आई हैप्पी न्यू ईयर में भी साथ नजर आ चुकी है. ये चौथी बार होगा जब दीपिका (Deepika Padukone) और शाहरुख (Shahrukh Khan)की जोड़ी साथ में बड़े पर्दे पर दिखाई देगी.

इन फिल्मों में नजर आने वाले हैं शाहरुख

वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान के पास बहुत ही दिलचस्प फिल्मों का एक लाइन-अप है जिसमें सिद्धार्थ आनंद (Sidharth Anand) की ‘पठान’ (Pathan), एटली की व्यावसायिक फिल्म, राजकुमार हिरानी का इमिग्रेशन ड्रामा और राज एंड डीके का एक्शन शामिल है. इसके अलावा किंग खान अयान मुखर्जी की ‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahmastra) और आर माधवन की ‘रॉकेट: द नैंबी इफेक्ट’ जैसी फिल्मों में स्पेशल कैमियो प्रस्तुत करते नजर आएंगे.

Posted By: Shaurya Punj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें