24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Shah Rukh Khan Video: प्रशंसकों की ऐसी चाहत देख गदगद हुए किंग खान, वीडियो शेयर कर बोले- प्यार का समंदर…

शाहरुख खान ने मन्नत के बाहर खड़े अपने प्रशंसकों का वीडियो शेयर किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, ''प्यार का समंदर जैसा मैं देखता हूं. वहां मौजूद रहने और इस दिन को इतना खास बनाने के लिए आप सभी का धन्यवाद. कृतज्ञता... और केवल आप सभी को प्यार.''

सुपरस्टार शाहरुख खान ने बुधवार को उनका 57वां जन्मदिन मनाने के लिए उनके बांद्रा स्थित आवास के बाहर खड़े सैकड़ों प्रशंसकों को बधाई दी और उन्हें “विशेष और खुश” महसूस कराने के लिए धन्यवाद दिया. दो साल बाद अभिनेता इस साल अपने प्रशंसकों से मिलने के लिए अपने बंगले ‘मन्नत’ की बालकनी पर आये. सफेद टी-शर्ट और जींस पहने शाहरुख खान ने प्रशंसकों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया और चिर-परचित अंदाज में बांहें फैलाकर वहां मौजूद लोगों को धन्यवाद दिया जो सुबह से ही अपने चहेते अभिनेता की झलक पाने के लिये मन्नत के बाहर खड़े थे. अब उन्होंने इसका एक बेहद ही खूबसूरत वीडियो शेयर किया है.

शाहरुख ने शेयर किया वीडियो

उन्होंने कैप्शन में लिखा, ”प्यार का समंदर जैसा मैं देखता हूं. वहां मौजूद रहने और इस दिन को इतना खास बनाने के लिए आप सभी का धन्यवाद. कृतज्ञता… और केवल आप सभी को प्यार.” इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा, आप दुनिया के सबसे शानदार, सबसे खुशमिजाज लोग हैं. मैं आपको प्यार करता हूं. एक और यूजर ने लिखा, जब तक जहां में सुबह-शाम है तब तक मेरे नाम तू.

मुझे इतना खास महसूस कराने के लिए आभारी हूं

शाहरुख खान ने अपने प्रशंसकों के साथ ‘सेल्फी’ ली और अपने आधिकारिक ट्विटर खाते से उसे साझा किया. अभिनेता ने ट्वीट किया, “समंदर के सामने रहना बहुत प्यारा है…..प्यार का जो समंदर मेरे जन्मदिन पर मेरे चारों ओर फैला है……शुक्रिया. मुझे इतना खास महसूस कराने के लिए आभारी हूं…. और खुश भी.” बीती रात अपने जन्मदिन का जश्न शुरू करते हुए अभिनेता करीब 12 बजकर 10 मिनट पर बालकनी में आए और हाथ हिलाकर प्रशंसकों का अभिवादन किया.

फिर से रिलीज हुई ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’

गौरतलब है कि अभिनेता ने पिछले दो साल से अपना जन्मदिन बेहद शांत तरीके से मनाया है. उनके 57वें जन्मदिन का जश्न मनाने के लिए, प्रोडक्शन बैनर यश राज फिल्म्स ने बुधवार को देश भर में उनकी 1995 में आयी रोमांटिक-ड्रामा फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ को फिर से रिलीज़ करने का फैसला किया है.

Also Read: Defamation Case: पड़ोसी के खिलाफ सलमान खान की याचिका पर नये सिरे से होगी सुनवाई, जानें पूरा मामला
शाहरुख खान की आनेवाली फिल्में

शाहरुख आखिरी बार 2018 में फिल्म ‘ज़ीरो’ में नज़र आये थे. अगले साल उनकी तीन फ़िल्में रिलीज़ होने वाली हैं, जिसमें बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘पठान’ शामिल है, जिसका टीज़र वर्चुअल तरीके से आज जारी किया गया. इसके अलावा एटली द्वारा निर्देशित ‘जवान’ और राजकुमार हिरानी की ‘डंकी’ में किंग खान नजर आएंगे.

पीटीआई भाषा से इनपुट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें