Loading election data...

शाहरुख खान के बेटे Aryan Khan ने वेब सीरीज के लिए किया टेस्‍ट शूट, बतौर डायरेक्टर करेंगे डेब्यू

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान जल्द ही बॉलीवुड में बतौर डायरेक्टर डेब्यू करने वाले है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यंग फिल्म मेकर ने हाल ही में मुंबई के एक स्टूडियो में वेब शो के लिए एक टेस्ट शूट भी किया था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2022 3:51 PM

शाहरुख खान के बड़े बेटे आर्यन खान अपने डेब्यू वेब शो के लिए पूरी तरह से तैयार है. वह बी-टाउन में बतौर लेखक और निर्देशक डेब्यू करने वाले है. पहले यह बताया गया था कि आर्यन खान की ओर से बनाई गई वेब सीरीज और फीचर फिल्म रेड चिलीज एंटरटेनमेंट की ओर से निर्मित की जाएगी. वहीं आर्यन इसको लेकर बहुत सारे विचारों पर काम कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यंग फिल्म मेकर ने हाल ही में मुंबई के एक स्टूडियो में वेब शो के लिए एक टेस्ट शूट भी किया है.

पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, पोर्टल के एक करीबी सूत्र ने बताया, “प्रोजेक्ट लिखने के अलावा, आर्यन इसका निर्देशन भी करेंगे. उन्होंने शुक्रवार और शनिवार को हुए टेस्ट शूट का पूरा काम संभाल लिया है. उनके एक हिस्से के रूप में और क्रू की तैयारी, आर्यन शूटिंग शुरू करने से पहले सभी को एक साथ लाना और प्रोजेक्ट को समझना चाहते थे. वह इस शो के बारे में बहुत भावुक हैं और पहले से ही प्री-प्रोडक्शन पर काम शुरू कर चुके हैं. वे जल्द ही वास्तविक शूटिंग तिथियों को अंतिम रूप देंगे.”

आर्यन खान के साथ, सुहाना खान भी बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए तैयार है. स्टॉर किड खुशी कपूर के साथ नेटफ्लिक्स की एक वेब सीरीज से अपना डेब्यू करेंगी. रिपोर्ट्स की मानें तो इस सीरीज का डायरेक्शन फिल्ममेकर जोया अख्तर कर रही हैं. यह वेब सीरीज पॉपुलर आर्ची कॉमिक्स पर आधारित होगी. शाहरुख खान ने अपने एक साक्षात्कार में बेटे आर्यन के लेखन कौशल और अभिनय में सुहाना की रुचि के बारे में बात की थी, उन्होंने कहा था, “वह चार साल से लेखन, निर्देशन और सामान सीख रहे हैं. मेरी बेटी अभिनय करना चाहती है. उसे थिएटर में चार साल के पाठ्यक्रम में भी भाग लेना है. मुझे लगता है कि दोनों को अध्ययन करना चाहिए”.

Next Article

Exit mobile version