13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kajol को पहली बार देखने पर चीखने-चिल्लाने लगे थे Shah Rukh Khan, एक्ट्रेस ने कहा ये तो बहुत रूड …

Shah Rukh Khan started screaming after seeing Kajol for the first time, the actress said that this is very rude: 90 के दशक की सुपरहिट जोड़ी शाहरुख खान और काजोल आज भी फैंस की फेवरेट जोड़ी बनी हुई है. दोनों की जोड़ी को पहली बार साल 1993 की फिल्म बाजीगर में नजर आई थी. लोगों की फेवरेट जोड़ी की पहली मुलाकात काफी अलग थी, दोनों जब पहली बार मिले तो दोनों को ये लगा कि आगे चलकर दोनों कभी किसी और फिल्म में काम नहीं करेंगे. काजोल पहली बार शाहरुख खान से बाजीगर फिल्म के सेट पर मिली. लेकिन यह मुलाकात कुछ अलग था.

90 के दशक की सुपरहिट जोड़ी शाहरुख खान और काजोल आज भी फैंस की फेवरेट जोड़ी बनी हुई है. दोनों की जोड़ी को पहली बार साल 1993 की फिल्म बाजीगर में नजर आई थी. लोगों की फेवरेट जोड़ी की पहली मुलाकात काफी अलग थी, दोनों जब पहली बार मिले तो दोनों को ये लगा कि आगे चलकर दोनों कभी किसी और फिल्म में काम नहीं करेंगे. काजोल पहली बार शाहरुख खान से बाजीगर फिल्म के सेट पर मिली. लेकिन यह मुलाकात कुछ अलग था.

स्कूप व्हूप (scoop whoop) के दिये गए इंटरव्यू में कहा कि, उस वक़्त फ़िल्म बाजीगर की शूटिंग एक जनवरी को रखी गयी थी और नए साल के जश्न के बाद सेट पर सभी नशे में थे. जब मैं सेट पर पहुंची तो शाहरुख खान भी नशे में थे वह काला चश्मा लगाए हुए थे. सारे रात की पार्टी के बाद आये और मैं सिर्फ बोल ही रही थी. उस वक़्त मै तेज-तेज आवाज में बोल रही थी और किसी को मुझे टोकने की हिम्मत भी नही थी. उस वक़्त एक सीन शूट करना था.

फिर काजोल ने बताया कि, फ़िल्म में मेरे पिता का रोल दिलीप ताहिल जी का किरदार था और हमें सीन शूट करना था और हम दोनो टेबल पर सामने बैठ गए और शूटिंग के वक़्त हम दोनों को परेशान दिखना था. और हमे डायलॉग बोलना था तो शाहरुख खान को मैंने कहा कि तुम्हरा डायलॉग है बोलो, लेकिन वह मुझ पर चीखते चिल्लाते हुए कहा- शट अप्प प्लीज. जिसके बाद मैंने कहा कि ये तो बहुत रूड है. फ़िर उसके बाद हमारी दोस्ती शुरू हो गई और हमारी बात स्टार्ट हो गई जो कभी बंद नही हुई.

शाहरुख खान और काजोल की जोड़ी बॉलीवुड की ऑल टाइम फेवरेट जोड़ी है. दोनों ने साथ में बाजीगर, करण अर्जुन, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, कुछ कुछ होता है, कभी खुशी कभी गम, माय नेम इज खान और दिलवाले फिल्म में साथ काम किया है. करण जौहर की कभी खुभी कभी गम में दोनों ने पति पत्नी की भूमिका निभाई थी. इसके अलावा दोनों ने माय नेम इज खान में भी पति पत्नी की भूमिका में देखा गया था. दोनों को एक साथ आखिरी बार साल 2015 में आई रोहित शेट्टी की फिल्म दिलवाले में नजर आई थी.

Posted By: Shaurya Punj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें