न कोई ग्रैंड पार्टी.. ना सितारों का मेला! क्या आर्यन मामले के बाद सूना रह जाएगा मन्नत में दिवाली सेलिब्रेशन
शाहरुख खान का बेटा आर्यन खान जबसे ड्रग्स केस में फंसा है, तबसे एसआरके के घर में न तो कई सेलिब्रेशन हो रही है, न ही किंग खान ने अपना जन्मदिन मनाया. अब लगता है मन्नत में दिवाली की पार्टी भी नहीं होगी.
शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को एनसीबी ने ड्रग्स केस में गिरफ्तार किया था. हालांकि अब उन्हें बेल जरुर मिल गई है. बावजूद इसके उन्हें हर शुक्रवार एनसीबी ऑफिस जाना होगा. इस घटना से किंग खान का पूरा परिवार सदमे में है. हर साल जहां मन्नत में शाहरुख के बर्थडे पर कई तरह के सेलिब्रेशन होते थे, वहीं इस बार सब कुछ खाली-खाली सा था. अब लगता है कि दिवाली का त्योहार भी एसआरके के यहां फीका होने वाला है.
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर की मानें तो इस साल शाहरुख खान के मन्नत में न तो कोई ग्रैंड पार्टी होगी, न ही बी-टाउन के किसी भी पार्टी में उनका परिवार शामिल होगा. शाहरुख खान इस साल मन्नत में दिवाली न मनाकर अलिबाग वाले घर में दिवाली सेलिब्रेट करेंगे. इस घर में वह अपने परिवार वालों के साथ ही त्योहार मनाएंगे.
आपको बता दें कि एनसीबी ने ड्रग्स केस में आर्यन खान को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद उनकी जमानत को लेकर शाहरुख खान को काफी पसेशानी हुई थी. सेशस कोर्ट में आर्यन खान को जेल नहीं मिली थी, जिसके बाद हाइकोर्ट से आर्यन खान को 28 दिनों बाद बेल मिली थी. हालांकि हर शुक्रवार एनसीबी के दफ्तर सुबह 11-2 के बीच रहना होगा.
शाहरुख खान और गौरी खान के लाडले को एक लाख के मुचलके पर उन्हें जमानत मिली है. साथ ही बिना इजाजत उन्हें कहीं भी जाने की परमिशन नहीं है. अन्य आरोपियों से आर्यन किसी भी तरह से संपर्क नहीं कर सकते हैं. कोर्ट में आर्यन खान को अपना पासपोर्ट भी जमा करना होगा.
Also Read: Aryan Khan की गिरफ्तारी को लेकर राहुल गांधी ने शाहरुख खान को लिखा था लेटर, कहा पूरे देश आपके साथ
Posted By Ashish Lata