19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Shah Rukh Khan फैंस को देने वाले हैं बिग सरप्राइज, कई बड़े प्रोजेक्ट्स का कर सकते हैं ऐलान

Shah Rukh Khan upcoming projects on OTT Platform: शाहरुख खान के फैंस उनकी फिल्म के लिए करीब ढाई से परेशान कर रहे हैं. क्रिसमस 2018 पर उनकी फिल्म जीरो रिलीज हुई थी, उसके बाद उनकी फिल्म की अनाउंसमेंट के लिए फैंस बेसर्बी से वेट कर रहे हैं.किंग खान जल्द ही अपने प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट तले कुछ ओटीटी प्रोजेक्ट रिलीज कर सकते हैं.

शाहरुख खान के फैंस उनकी फिल्म के लिए करीब ढाई से परेशान कर रहे हैं. क्रिसमस 2018 पर उनकी फिल्म जीरो रिलीज हुई थी, उसके बाद उनकी फिल्म की अनाउंसमेंट के लिए फैंस बेसर्बी से वेट कर रहे हैं. यशराज फिल्म्स के बैनर तले बन रही फिल्म पठान की शूटिंग शुरू हो चुकी है. शाहरुख की इस फिल्म को यशराज बैनर अपने स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा बनाने जा रहे हैं, जिसमें टाइगर सीरिज और वॉर सीरिज की फिल्में भी होंगी.

ओटीटी के लिए नए प्रोजेक्ट्स की तैयारी में हैं किंग खान

वैसे तो शाहरुख खान ने बतौर प्रोड्यूसर अपनी डेब्यू ओटीटी पर कर चुके हैं. शाहरुख की प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट (Red Chillies Entertainment) ने ओटीटी के लिए कई प्रोजेक्ट बनाए हैं.

खबरों की मानें तो शाहरुख खान के फैंस इस साल के आखिर तक फैंस को डबल ट्रीट दे सकते हैं. बॉलीवुड लाइफ की खबर के मुताबिक, शाहरुख खान लॉकडाउन में अपना समय कुछ ओटीटी प्रोजेक्ट फाइनल करने में लगा रहे हैं. हालांकि इन प्रोजेक्ट्स को वे प्रोड्यूस करेंगे. किंग खान जल्द ही अपने प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट तले कुछ ओटीटी प्रोजेक्ट रिलीज कर सकते हैं.

ओटीटी के लिए कई फिल्मों और सीरिज को बना चुके हैं शाहरुख खान

शाहरुख खान की रेड चिलीज पहले ही बार्ड ऑफ ब्लड, क्लास ऑफ 83 और बेताल जैसी वेब सीरीज और फिल्में बना चुकी है. उम्मीद है आने वाले दिनों में भी शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस द्वारा बेहतरीन फिल्में और सीरीज देखने को मिलेगी.

शाहरुख के लुक को लेकर हो रही है काफी चर्चा

फिल्म पठान में शाहरुख बड़े बालों में नजर आने वाले हैं. किंग खान के लुक को लेकर लोग काफी चर्चा कर रहे हैं. इससे पहले भी शाहरुख ने ओम शांति ओम, डॉन 2 और हैप्पी न्यू ईयर में अपने रोल के लिए बाल बड़े किए हैं.

दीपिका के साथ चौथी बार नजर आएंगे शाहरुख खान

गौरतलब हो कि दीपिका पादुकोण ने साल 2007 में शाहरुख खान की फिल्म ओम शांति ओम से अपने फिल्मी कैरियर की शुरूआत कि थी. इसके बाद शाहरुख और दीपिका की जोड़ी 2013 में रिलीज चेन्नई एक्सप्रेस और 2014 में आई हैप्पी न्यू ईयर में भी साथ नजर आ चुकी है. ये चौथी बार होगा जब दीपिका और शारुख की जोड़ी साथ में बड़े पर्दे पर दिखाई देगी.

Posted By: Shaurya Punj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें