SNMMCH धनबाद की 50 सीटें बढ़ीं, जानें किस वर्ग के विद्यार्थियों के लिए कितना आरक्षण

सामान्य वर्ग के विद्यार्थियों के लिए 40% सीटें, इडब्ल्यएसू व एससी के लिए 10-10%, एसटी के लिए 26%, बीसी-वन के लिए आठ व बीसी-टू के लिए छह प्रतिशत सीटें चिह्नित की गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 2, 2023 9:38 AM
an image

झारखंड के मेडिकल कॉलेजों में 85% सीट पर नामांकन के लिए पहले चरण की काउंसेलिंग मंगलवार से शुरू हुई. यूजी-नीट में सफल विद्यार्थी इसमें शामिल होंगे. इस वर्ष शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज धनबाद की कुल सीटें 50 से बढ़ा कर 100 कर दी गयी हैं. इससे राज्य के विद्यार्थी 41 अतिरिक्त सीट पर दावेदारी कर सकेंगे. ऐसे में अब राज्य कोटा के तहत छह सरकारी व दो निजी मेडिकल कॉलेजों में कुल 613 एमबीबीएस सीटें (563 सरकारी और 50 निजी) और चार डेंटल कॉलेज में कुल 307 बीडीएस सीटें हो गयी हैं.

Also Read: धनबाद की महिला लाभुकों से धोखाधड़ी, 60 हजार रुपये में खरीदी गयी गाय दे रही 15 की जगह पांच-छह लीटर दूध

राज्य मेधा सूची के आधार पर सीटें आवंटित की जायेगी. सामान्य वर्ग के विद्यार्थियों के लिए 40% सीटें, इडब्ल्यएसू व एससी के लिए 10-10%, एसटी के लिए 26%, बीसी-वन के लिए आठ व बीसी-टू के लिए छह प्रतिशत सीटें चिह्नित की गयी है. शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज के कुल 100 सीटों में 15% ऑल इंडिया कोटा को दे दिया गया है, इन सीटों पर मेडिकल काउंसेलिंग कमेटी की ओर से सीटें आवंटित की जायेगी.

Also Read: धनबाद : माइनिंग विभाग के 14 अधिकारियों का हुआ तबादला, जानें किसे मिली क्या नयी जिम्मेदारी

Exit mobile version