19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शादी से पहले प्रेग्नेंट हो गई थीं आलिया भट्ट? बहन शाहीन भट्ट ने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब

शाहीन भट्ट ने कहा, "मैं उसके (आलिया) के लिए नहीं बोलूंगी क्योंकि यह उसकी अपनी जर्नी है. उसने जो कुछ भी आंतरिक रूप से किया यह पूरी तरह से उसकी यात्रा है. ऐसा कहने के बाद आप वाकई सभी को खुश नहीं कर सकते.

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट प्रेग्नेंट हैं और जल्द ही नन्हे मेहमान का स्वागत करनेवाली हैं. उन्होंने और रणबीर कपूर ने अप्रैल में शादी के बंधने में बंधे थे और जून में गुड न्यूज साझा की थी. सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें और वीडियोज सामने आने के बाद फैंस ने उन्हें जमकर ट्रोल किया था और कहा जाने लगा कि वो शादी से पहले प्रेग्नेंट हो गई थीं. अब इस लेकर आलिया की बहन शाहीन भट्ट ने चुप्पी तोड़ी है और ट्रोलर्स को भी करारा जवाब दिया है.

यहां हमेशा निगेटिव कमेंट्स होनेवाले हैं

शाहीन भट्ट ने न्यूज 18 से बात करते हुए कहा, “मैं उसके (आलिया) के लिए नहीं बोलूंगी क्योंकि यह उसकी अपनी जर्नी है. उसने जो कुछ भी आंतरिक रूप से किया यह पूरी तरह से उसकी यात्रा है. ऐसा कहने के बाद आप वाकई सभी को खुश नहीं कर सकते. यहां हमेशा एक या दो निगेटिव कमेंट्स होनेवाले हैं. मुझे लगता है कि लोगों की नजरों में रहते हुए हम सभी को यह जानने का जरूरत है कि किस पर ध्यान देना है और किस पर ध्यान नहीं देना है. यह हमारे परिवार के लिए एक शानदार साल रहा है. हमारे रास्ते में बहुत सारी खुशियां आनेवाली है और मैं इसके लिए तत्पर हूं.”

आलिया और रणबीर के लिए बेहद खास है ये साल

बता दें कि, आलिया और रणबीर कपूर के लिए यह साल बेहद खास है. पिछले दिनों ही उनकी फिल्म ब्रह्मास्त्र रिलीज हुई थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की है. पहली बार दोनों एकसाथ पर्दे पर स्क्रीन साझा करते दिखे. शमशेरा एक्टर ने 14 अप्रैल को एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी की थी जिसमें सिर्फ करीबी दोस्त और परिवारवाले शामिल हुए थे. जून के अंत में इस कपल ने खुशखबरी साझा की कि वे अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं. पिछले हफ्ते उन्होंने अपने घर पर गोद भराई की रस्म निभाई थी.

Also Read: Uunchai Poster: अमिताभ बच्चन के बाद एक्ट्रेस सारिका का पोस्टर जारी, 47 साल बाद हुई वापसी
आलिया भट्ट की आनेवाली फिल्में

आलिया भट्ट के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म हार्ट ऑफ स्टोन में गैल गैडोट, जेमी डोर्नन और सोफी ओकोनेडो के साथ दिखाई देंगी. फिल्म का प्रीमियर साल 2023 में नेटफ्लिक्स पर होगा. इसके अलावा उनके पास करण जौहर की रॉकी और रानी की प्रेम कहानी भी है. फिल्म में धर्मेंद्र, जया बच्चन, शबाना आजमी और रणवीर सिंह भी हैं. यह फिल्म भी 2023 में रिलीज होने वाली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें