Loading election data...

शिक्षक भर्ती घोटाला : शाहिद का बॉलीवुड व टॉलीवुड कनेक्शन, चर्चित अभिनेत्रियों संग कर चुका है काम

इमाम कुछ हिंदी और बांग्ला म्युजिक वीडियो अलबम में भी अभिनय कर चुका है. इन अलबम में उसने टॉलीवुड और बॉलीवुड की चर्चित अभिनेत्रियों के साथ भी अभिनय किया है. हालांकि, शाहिद ने म्युजिक वीडियो में अपने असली नाम का इस्तेमाल नहीं किया. उसने शुभम नाम से म्युजिक अलबम में अभिनय किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2023 1:13 PM

पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में सीबीआइ ने गत उत्तर 24 परगना के बागदा से चंदन मंडल उर्फ रंजन, सुब्रत सामंत राय, कौशिक घोष, शाहिद इमाम, शेख अली इमाम और अब्दुल खालिक नामक एजेंटों को गिरफ्तार किया. इनमें से एक आरोपी का बॉलीवुड व टॉलीवुड से भी कनेक्शन होने की बात सामने आ रही है. गिरफ्तार आरोपियों में हुगली के आरामबाग में तृणमूल का सक्रिय कार्यकर्ता माना जाने वाला शाहिद इमाम भी शामिल है. उसे महाराज व शुभम के नाम से भी लोग जानते हैं.

बॉलीवुड व टॉलीवुड की अभिनेत्रियों के साथ बनाये अलबम

सूत्रों के अनुसार, इमाम कुछ हिंदी और बांग्ला म्युजिक वीडियो अलबम में भी अभिनय कर चुका है. इन अलबम में उसने टॉलीवुड और बॉलीवुड की चर्चित अभिनेत्रियों के साथ भी अभिनय किया है. हालांकि, शाहिद ने म्युजिक वीडियो में अपने असली नाम का इस्तेमाल नहीं किया. उसने शुभम नाम से म्युजिक अलबम में अभिनय किया है.

दवा दुकान चलाते थे शाहिद के पिता

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, पहले इमाम आरामबाग के मुथाडांगा इलाके में दवा दुकान चलाता था. उसके पिता हसन इमाम वाममोर्चा के सत्ता में रहने के दौरान तृणमूल के टिकट पर विधानसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं. वर्ष 2011 के बाद से इमाम की दौलत में एकाएक इजाफा होने लगा. उसे हावड़ा के उदयनारायणपुर स्थित एक प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक की नौकरी भी मिल गयी.

Also Read: शिक्षक भर्ती घोटाला: 130 अभ्यर्थियों से लिये आठ-आठ लाख रुपये, घर से मिले टेट के 250 ओएमआर शीट
कोलकाता और मुंबई में हैं लग्जरी फ्लैट

इतना हीं नहीं, इमाम का बर्दवान में एक डांस बार, आरामबाग में एक आलीशान घर के साथ-साथ कोलकाता और मुंबई में भी लग्जरी फ्लैट होने की बात सामने आयी है. लोगों का कहना है कि इमाम कुछ महीनों से ज्यादातर समय मुंबई में रहता था. उसकी गिरफ्तारी से हुगली में उसके घर के पास रहने वाले लोग काफी अचंभित हैं.

निजाम पैलेस में पूछताछ के बाद सीबीआइ ने किया गिरफ्तार

इमाम को शुक्रवार को निजाम पैलेस स्थित केंद्रीय जांच एजेंसी के कार्यालय में बुलाया गया था और पूछताछ में उसके बयान में गड़बड़ी के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. सीबीआइ इस बात का पता लगाने में जुटी है कि इमाम को आखिर कौन सा अलादीन का चिराग मिल गया कि एकाएक उसकी संपत्ति में इजाफा होने लगा.

Also Read: शिक्षक भर्ती घोटाला : ED ने तापस मंडल को फिर से पूछताछ के लिए बुलाया, कुंतल पर निगरानी के लिए टीम गठित
म्युजिक अलबम में लगाये शिक्षक भर्ती घोटाला के पैसे

इमाम पर आरोप लग रहा है कि शिक्षक भर्ती घोटाले से मिले रुपये का उसने म्युजिक वीडियो अलबम बनाने में भी निवेश किया है. हालांकि, यह अभी जांच का विषय है. सीबीआइ शिक्षक भर्ती घोटाले में गिरफ्तार अन्य आरोपियों के साथ उसके संबंधों की भी जांच की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version