शाहिद कपूर और मीरा राजपूत नये घर में हुए शिफ्ट, इतनी है सी-फेसिंग प्रॉपर्टी की कीमत
शाहिद कपूर और मीरा राजपूत का नया घर वर्ली में एक गगनचुंबी इमारत थ्री सिक्सटी वेस्ट में स्थित है. इसके सामने बांद्रा-वर्ली सी लिंक का खूबसूरत दृश्य आपको लुभायेगा. न्यूज 18 के रिपोर्ट के अनुसार, इस प्रॉपर्टी की कीमत आपके होश उड़ा देगी.
शाहिद कपूर और उनकी पत्नी मीरा राजपूत बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे क्यूट कपल्स में से एक हैं. इस पावर कपल की सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. लेटेस्ट खबरों के मुताबिक हाल ही में शाहिद और मीरा दोनों अपने नए घर में शिफ्ट हुए हैं. कपल ने अपने पुराने समुद्र के सामने वाले जुहू अपार्टमेंट को छोड़ दिया है और वर्ली में नए शानदार डुप्लेक्स में शिफ्ट हो गए.
शाहिद कपूर और मीरा राजपूत का नया घर वर्ली में एक गगनचुंबी इमारत थ्री सिक्सटी वेस्ट में स्थित है. इसके सामने बांद्रा-वर्ली सी लिंक का खूबसूरत दृश्य आपको लुभायेगा. न्यूज 18 के रिपोर्ट के अनुसार, इस प्रॉपर्टी की कीमत आपके होश उड़ा देगी. इन दोनों लग्जरी डुप्लेक्स की कीमत 58 करोड़ रुपये है. इसके अलावा शाहिद कपूर के नए घर में छह पार्किंग स्लॉट और 500 वर्ग फुट की बड़ी सी बालकनी है. मीरा ने अपने नए घर के इंटीरियर में काफी दिलचस्पी दिखाते हुए हर चीज को अपने हिसाब से डिजाइन किया है.
रिपोर्ट के मुताबिक, शाहिद ने अपने बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अपना घर बदलने का फैसला किया है. कपिल अपने पिछले जुहू अपार्टमेंट के समुद्र तट पर बढ़ती लोगों की भीड़ से बेहद परेशान थे जो उनके डेक एरिया से दिखाई देता था. शाहिद ने इसे गंभीरता से लिया और फैमिली के लिए नये घर में शिफ्ट होने का फैसला किया.
बता दें कि, शाहिद कपूर और मीरा राजपूत ने साल 2018 में डुप्लेक्स अपार्टमेंट बुक किया था और 2019 में उन्हें यह घर मिल गया. लेकिन कोरोना के चलते घर के इंटीरियर का काम समय पर पूरा नहीं हो सका इसलिए इनकी शिफ्टिंग में देरी हुई.
वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहिद कपूर आगामी थ्रिलर टीवी शो फर्जी में नजर आयेंगे. सीरीज का निर्देशन कृष्णा डीके और राज निदिमोरु ने किया है. इसमें कृति सनोन और नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी हैं. यह इस साल 25 दिसंबर को रिलीज होगी. दर्शक इस टीवी सीरीज के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार है.