9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शाहिद कपूर जल्द होंगे 56 करोड़ वाले नये घर में शिफ्ट, बताया उनके लिए क्यों जरूरी है ये आशियाना

शाहिद कपूर जल्द ही अपनी पत्नी मीरा राजपूत अपने दोनों बच्चों जैन और मीशा के साथ इस समय में जुहू स्थित बीच साइड वाले फ्लैट में रहते हैं.

शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) जल्द ही अपनी पत्नी मीरा राजपूत (Mira Rajput) अपने दोनों बच्चों जैन और मीशा के साथ इस समय में जुहू स्थित बीच साइड वाले फ्लैट में रहते हैं. कुछ साल पहले उन्होंने मुंबई के वर्ली लोकेशन में एक बड़ी प्रॉपर्टी में इन्वेस्ट किया था. अपने नए घर की एक झलक देते हुए शाहिद और मीरा ने ऐसी तसवीरें शेयर की थीं जिसमें उनके घर से बांद्रा-वर्ली सी-लिंक की खूबसूरती दिख रही है.

बताया जा रहा है कि यह एक ऊंची इमारत के 42वें और 43वें मंजिल पर डुप्लेक्स फ्लैट है जिसे शाहिद कपूर ने 56 करोड़ रुपये में खरीदा था. अब हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने अपडेट किया है कि वह अपने परिवार के साथ अपने नए घर में कब शिफ्ट करेंगे.

ईटाइम्स के साथ एक इंटरव्यू में शाहिद कपूर ने कहा कि, वह इस साल तक अपने नए घर में शिफ्ट होने की उम्मीद कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि, उन्हें और शाहिद को और स्पेस चाहिए था और उनके बच्चों को भी. इसीलिए उन्होंने शिफ्ट करने का प्लान किया. उन्होंने कहा कि, परिवार के लिए जगह बनाना बहुत जरूरी है और बच्चे बहुत तेजी से बड़े हो रहे हैं. उन्होंने अपने परिवार की तुलना ‘अदरक’ से भी की है.

‘कबीर सिंह’ एक्टर ने कहा, “हमें अपने बच्चों (मीशा और ज़ैन) के लिए और अधिक जगह की जरुरत थी. हमें वह घर पसंद आया जिसे हमने देखा था. अच्छा माहौल है. यह अभी हमारे पास जो कुछ है उससे कहीं ज्यादा बड़ी जगह है. बच्चे हैं बड़े हो रहे हैं और उन्हें इस तरह की जगह की जरुरत होगी. मीरा और मुझे भी स्पेस चाहिए. समय बीतने के साथ फैमिली के लिए और अधिक जगह बनाना बेहद जरूरी है. पारिवार अदरक की तरह होती है, फैलती जाती है. यह बढ़ता है और यह अद्भुत लगता है.”

Also Read: रुबीना दिलाइक ने येलो रफल गाउन में शेयर की स्टनिंग फोटोज, फैंस ने कमेंट में लिखा- हुस्न की परी…

वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहिद कपूर की आनेवाली फिल्म जर्सी है. इसमें वो म‍ृणाल ठाकुर संग रोमांस करते नजर आयेंगे. यह फिल्म दिसंबर 2021 में रिलीज होने वाली थी लेकिन कोरोनावायरस के कारण इसकी रिलीज टाल दी गई. हालांकि इसकी नयी रिलीज डेट की घोषणा नहीं की गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें