14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शाहिद कपूर के अपार्टमेंट में किराये पर रहेंगे कार्तिक आर्यन, हर महीने चुकायेंगे इतनी कीमत

शाहिद ने मीरा राजपूत से शादी करने से पहले कथित तौर पर साल 2014 में यह प्रॉपर्टी खरीदी थी और उन्होंने बेटी मीशा कपूर का यहीं स्वागत किया था. जुहू समुद्र तट से निकटता में स्थित यह इमारत का मुख्य आकर्षण है.

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन मुंबई के जुहू में शाहिद कपूर के घर में रहेंगे. एक्टर ने जुहू तारा रोड पर प्रणेता बिल्डिंग में एक अपार्टमेंट किराए पर लिया है जो शाहिद कपूर का है. पिछले साल तक शाहिद अपनी पत्नी मीरा राजपूत और उनके बच्चों जैन कपूर और मीशा कपूर के साथ यहीं रहते थे. इसके बाद वो मुंबई के वर्ली में स्थित एक नए डुप्लेक्स में शिफ्ट हो गये हैं. यह समंदर किनारे बना एक पेंटहाउस है. यह अपने सामने एक बेहतरीन नजारा पेश करता है.

शाहिद कपूर ने साल 2014 में खरीदी थी ये प्रॉपर्टी

शाहिद ने मीरा राजपूत से शादी करने से पहले कथित तौर पर साल 2014 में यह प्रॉपर्टी खरीदी थी और उन्होंने बेटी मीशा कपूर का यहीं स्वागत किया था. जुहू समुद्र तट से निकटता में स्थित यह इमारत का मुख्य आकर्षण है. रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रनेटा बिल्डिंग में संपत्ति 3,681 वर्ग फुट में फैली हुई है और परिसर में दो पार्किंग रिक्त स्थान है. पट्टे की शर्तों ने हर साल किराए में 7% की वृद्धि का संकेत दिया.

कार्तिक हर महीने चुकायेंगे इतना किराया

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, कार्तिक आर्यन पहले 12 महीनों में 7.5 लाख रुपये, दूसरे साल 8.02 लाख रुपये और तीसरे साल 8.58 लाख रुपये का मासिक किराया चुकाएंगे. उन्होंने सिक्योरिटी मनी के तौर पर 45 लाख रुपये का भुगतान किया है. 36 महीने के लीज ट्रांजेक्शन के लिए स्टैंप ड्यूटी और रजिस्ट्रेशन 12 जनवरी 2023 को किया गया था. zapkey.com के जरिए एक्सेस किए गए दस्तावेजों के मुताबिक, शाहिद की पत्नी मीरा कपूर ने अभिनेता की ओर से कार्तिक आर्यन की मां माला तिवारी के साथ ट्रांजैक्शन किया है.

सेलेब्रिटीज की पसंदीदा जगह है

वर्ली में अपने नए घर में शिफ्ट होने से पहले शाहिद कपूर और मीरा अक्सर अपने जुहू स्थित घर की अक्सर तस्वीरें और वीडियो शेयर करते थे. यह सेलेब्रिटीज का सबसे पसंदीदा एरिया है और समुद्र तट से इसकी निकटता इसे और भी खास बनाती है. सिट-आउट एरिया आधुनिक और प्राकृतिक छटा प्रदान करता है और समुद्र के नज़ारों वाले हरे-भरे लॉन में सूर्यास्त का आनंद लेने के लिए एकदम सही है.

Also Read: Mission Majnu OTT Release: जानें कब कहां देख पायेंगे सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म, ऐसी है फिल्म की कहानी
पहले वर्सोवा स्थित फ्लैट में रहते थे कार्तिक आर्यन

रिपोर्ट्स के अनुसार, जुलाई 2018 में शाहिद और मीरा ने प्रभादेवी में थ्री सिक्सटी वेस्ट के साउथ विंग में ₹55.60 करोड़ में अपना 8,625 वर्ग फुट का डुप्लेक्स खरीदा था और पिछले साल सितंबर के आसपास अपार्टमेंट में शिफ्ट हो गए थे. इस बीच शाहिद की जुहू वाली प्रॉपर्टी को किराए पर लेने से पहले, कार्तिक आर्यन वर्सोवा में एक अपार्टमेंट में रहते थे जिसे उन्होंने 2019 में कथित तौर पर ₹1.60 करोड़ में खरीदा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें