शाहिद कपूर की बहन सना की शादी आज, कलीरा सेरेमनी की तसवीरें सोशल मीडिया पर वायरल

शाहिद कपूर की बहन सना कपूर आज यानी बुधवार को अभिनेता मनोज पाहवा और सीमा पाहवा के बेटे मयंक के साथ शादी के बंधन में बंध जाएंगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 2, 2022 6:07 PM

शाहिद कपूर की बहन सना कपूर आज यानी बुधवार को अभिनेता मनोज पाहवा और सीमा पाहवा के बेटे मयंक के साथ शादी के बंधन में बंध जाएंगी. शादी के सेलेब्रेशन के लिए पूरा परिवार महाबलेश्वर में मौजूद हैं और दुल्हन की तसवीरें ऑनलाइन साझा की गई है. पिंक और येलो कलर के ट्रेडिशनल अटायर में सना कपूर मेहंदी दिखाती नजर आ रही हैं. बुधवार दोपहर सना की कलीरा सेरेमनी हुई और इसमें पूरा परिवार एक साथ दिखा.

सना पूरे परिवार के साथ इस अंदाज में दिखीं

नसीरुद्दीन शाह के बेटे विवान शाह शादी समारोह से कई तसवीरें साझा की है जिसमें वो दुल्हन सी सजी बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. तसवीरों में शाहिद कपूर और उनकी पत्नी मीरा कपूर भी दिख रही हैं. साथ ही दूल्हे और दुल्हन के परिवारवाले भी इस जोड़े के साथ दिख रहे हैं. विवान ने शादी की कई तसवीरें साझा की है जो तेजी से वायरल हो रहे हैं.

महाबलेश्वर में हो रही शादी

एक सूत्र ने पिंकविला से खुलासा किया था, “शादी महाबलेश्वर में हो रही है और परिवार पहले ही कार्यक्रम स्थल पर पहुंच चुका है. यह एक प्राइवेट सेरेमनी है, जिसकी वे कुछ समय से प्लानिंग कर रहे थे.” बता दें कि जहां पाहवा और कपूर कई सालों से फैमिली फ्रेंड हैं, वहीं सना और मयंक भी एक-दूसरे को लंबे समय से जानते हैं. कथित तौर पर, उन्होंने कुछ समय पहले सगाई कर ली थी. उनकी मेहंदी और संगीत फंक्शन की कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर सामने आईं.

शाहिद कपूर की बहन सना की शादी आज, कलीरा सेरेमनी की तसवीरें सोशल मीडिया पर वायरल 2
सना कपूर इन फिल्मों में आ चुकी हैं नजर

सना कपूर एक फेमस अभिनेत्री हैं, जिन्हें शानदार (2015), सरोज का रिश्ता (2020) और रामप्रसाद की तेहरवीं जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है. शाहिद कपूर वर्तमान में अपनी फिल्म ‘जर्सी’ की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं जिसमें मृणाल ठाकुर भी हैं. एक तेलुगु फिल्म का आधिकारिक हिंदी रीमेक 14 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह तैयार है.

Also Read: Jhund Film Review: अमीर-गरीब की खाई को पाटने की बेबाक कहानी है ‘झुंड’ पंकज कपूर ने किया था कंफर्म

पिछले सप्ताह शाहिद कपूर और मीरा राजपूत को इस फैमिली फंक्शन के लिए मुंबई से रवाना होते हुए स्पॉट किया गया था. शादी की पुष्टि करते हुए पंकज कपूर ने बॉम्बे टाइम्स से कहा था, “मैं इस बारे में ज्यादा बात नहीं करना चाहता, लेकिन हां यह मेरी बेटी की शादी है और यही इसके बारे में है.” सना और मयंक ने कुछ समय पहले रिंग एक्सचेंज किया था और लंबे समय से एक-दूसरे को जानते हैं.

Next Article

Exit mobile version