शाहिद कपूर का थ्रोबैक वीडियो वायरल, बैकग्राउंड डांसर के तौर पर दी थी परफॉरमेंस, फैंस बोले- इतना क्यूट…

शाहिद कपूर लंबे समय से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा हैं और उन्होंने अपने अद्भुत परफॉरमेंस से दर्शकों के दिल जीते हैं. लेकिन इस इंडस्ट्री में आने से पहले वो एक बैकग्राउंड डांसर थे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2022 6:44 AM

शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) लंबे समय से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा हैं और उन्होंने अपने अद्भुत परफॉरमेंस से दर्शकों के दिल जीते हैं. लेकिन इस इंडस्ट्री में आने से पहले वो एक बैकग्राउंड डांसर थे. हाल ही में एक्टर के एक फैन क्लब ने इंस्टाग्राम पर उनका साल 1999 का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में एक युवा शाहिद को एक बैकग्राउंड डांसर के रूप में अपने डांस मूव्स दिखाते हुए देखा जा सकता है.

उनका ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और फैंस उनकी क्यूटनेस की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. बता दें कि, फिल्‍म ‘ताल’ में एक डांसर की भूमिका निभाई थी. इसके बाद शाहिद फिल्‍म ‘इश्‍क विश्‍क’ में लीड रोल में नजर आये. दर्शकों ने इनकी एक्टिंग और भोलेपन को बेहद पसंद किया. इस फिल्‍म के लिए शाहिद को फ़िल्म फेयर बेस्ट मेल डेब्यू पुरस्कार मिला. इसके बाद उन्‍होंने कई सुपरहिट फिल्‍में की.

वहीं शाह‍िद कपूर इनदिनों अपनी आगामी फिल्म जर्सी को लेकर सुर्खियों में हैं. उनकी फिल्म 31 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी. लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मूवी की रिलीज डेट को पोस्टपोन कर दिया गया है. हालांकि नये तारीख की अभी कोई घोषणा नहीं हुई है. फैंस काफी लंबे समय से फिल्म के रिलीज का इंतजार कर रहे थे. हालांकि अब उन्हें फिर से वेट करना पड़ेगा. मूवी में शाहिद एक क्रिकेटर का रोल प्ले कर रहे हैं.

Also Read: RRR के इस सीन की शूटिंग में हर दिन हुए 75 लाख रुपये खर्च, निर्देशक एसएस राजामौली ने किया खुलासा

फिल्म की टीम ने स्टेटमेंट जारी किया था कि, ‘मौजूदा परिस्थितियों और नए कोविड दिशा- निर्देशों के मद्देनजर हमने अपनी फिल्म जर्सी की थियेटर रिलीज को पोस्टपोन करने का फैसला किया है. हमें आप सभी से अब तक अपार प्यार मिला है और हम हर चीज के लिए आप सभी का शुक्रिया अदा करना चाहते हैं. तब तक आप सभी सुरक्षित और स्वस्थ रहें, और आप सभी को आने वाले नए साल की शुभकामनाएं !! टीम जर्सी!’

Next Article

Exit mobile version