Shahjahanpur Chunav 2022: दूसरे चरण में 2017 की तुलना में कम हुई वोटिंग, देखें किस सीट पर कितना हुआ मतदान
Bareilly Chunav 2022 Second Phase Polling Live Updates: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के दूसरे चरण में शाहजहांपुर की 6 विधानसभा सीटों पर 14 फरवरी यानी आज मतदान हुआ. मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक हुआ. देंखें मतदान से जुड़ी आज की बड़ी खबरें ...
मुख्य बातें
Bareilly Chunav 2022 Second Phase Polling Live Updates: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के दूसरे चरण में शाहजहांपुर की 6 विधानसभा सीटों पर 14 फरवरी यानी आज मतदान हुआ. मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक हुआ. देंखें मतदान से जुड़ी आज की बड़ी खबरें …
लाइव अपडेट
शाहजहांपुर चुनाव: विधानसभा वार सीटों पर मतदान प्रतिशत
शाहजहांपुर में 2017 में 61.69 प्रतिशत हुआ. वहीं, 2022 में 59.34 प्रतिशत मतदान हुआ है.
सीट- 2017-2022
कटरा - 61.55- 58.02
जलालाबाद- 61.06-58.90
तिलहर- 61.82- 59.54
पुवायां- 63.26- 63.01
शाहजहांपुर- 57.15 55.05
ददरौल- 65.54- 61.50
शाहजहांपुर में बीजेपी कार्यकर्ताओं का हंगामा
शाहजहांपुर के निगोही में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने चुनाव में गड़बड़ी को लेकर जोरदार हंगामा किया. इस दौरान पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद भीड़ को मौके से भगाया. बीजेपी समर्थकों ने सपा प्रत्याशी रोशन लाल से रुपये लेने का आरोप पुलिस पर लगाया. यह शाहजहांपुर के निगोही थाना क्षेत्र का मामला है.
शाहजहांपुर चुनाव: पांच बजे तक 55.25 प्रतिशत मतदान
शाहजहांपुर में पांच बजे तक 55.25 प्रतिशत मतदान हुआ है. पिछले चुनाव में यहां 61.69 प्रतिशत वोटिंग हुई थी.
शाहजहांपुर चुनाव: तीन बजे तक 46.86 प्रतिशत मतदान
शाहजहांपुर में तीन बजे तक 46.86 प्रतिशत मतदान हुआ है. मतदान केंद्रों के बाहर लोगों की लंबी लाइनें लगी हुई हैं.
शाहजहांपुर चुनाव: सपा ने चुनाव आयोग से की शिकायत
समाजवादी पार्टी का आरोप है कि शाहजहांपुर की ददरौल विधानसभा 136 सीट के बूथ संख्या 130 पर प्रशासन के अधिकारी यादव समाज के लोगों का वोट नहीं पड़ने दे रहे हैं. मामले का तत्काल प्रभाव से संज्ञान लेते हुए निष्पक्ष एवं सुचारू मतदान चुनाव आयोग सुनिश्चित करे. दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई हो.
शाहजहांपुर चुनाव: मतदान करने पहुंची महिला को वोट डालने से रोका गया
शाहजहांपुर के विधानसभा पुवायां के बूथ संख्या 204 पर एक महिला को मतदान करने से रोक दिया गया. बताया गया कि तुम्हारा वोट काट दिया गया है. तुम्हें मृत दिखाया गया है. उसे मतदान केंद्र के बाहर कर दिया गया जबकि उसके पास वोटर आईडी भी थी. सपा ने मामले की शिकायत चुनाव आयोग से की है.
शाहजहांपुर चुनाव: सपा ने पुलिस कर्मियों की चुनाव आयोग से की शिकायत
शाहजहांपुर के ददरौल विधानसभा क्षेत्र के कांठ और सोहरामऊ थाना के प्रभारी निरीक्षकों पर सपा ने गंभीर आरोप लगाया है. सपा का कहना है कि दोनों बीजेपी कार्यकर्ताओं की तरह काम कर रहे हैं. वह सपा कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित कर रहे हैं.
शाहजहांपुर चुनाव: सुबह 11 बजे तक 21.58 प्रतिशत मतदान
शाहजहांपुर में सुबह 11 बजे तक 21.58 प्रतिशत मतदान हुआ है. मतदान केंद्रों के बाहर मतदाताओं की लंबी लाइनें लगी हुई हैं. मतदान को लेकर उनमें खासा उत्साह दिखायी दे रहा है.
शाहजहांपुर चुनाव: सुबह 9 बजे तक 9.77 प्रतिशत मतदान
शाहजहांपुर में सुबह 9 बजे तक 9.77 प्रतिशत मतदान हुआ है. मतदान केंद्रों के बाहर मतदाताओं की लंबी लाइनें लगी हुई हैं. मतदान को लेकर उनमें खासा उत्साह दिखायी दे रहा है.
शाहजहांपुर चुनाव: जितिन प्रसाद बोले- 300 से ज्यादा सीटें जीतेगी बीजेपी
कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद ने सोमवार को दूसरे चरण में शाहजहांपुर में मतदान किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि बीजेपी उत्तर प्रदेश में 300 से ज्यादा सीटों के साथ सत्ता में वापसी करने जा रही है. पहले चरण के चुनाव के रुझान बताते हैं कि लोगों ने बीजेपी को वोट दिया है. आज दूसरे चरण में किए गए काम के आधार पर लोग बीजेपी को फिर से आशीर्वाद देंगे.
शाहजहांपुर चुनाव: सभी 6 जीतेगी बीजेपी- जितिन प्रसाद
कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा कि इस बार शाहजहांपुर में बीजेपी सभी 6 सीटों पर जीत दर्ज करेगी. बीजेपी को 350 से अधिक सीटें मिलेगी.
शाहजहांपुर चुनाव: ददरौल सीट का सियासी समीकरण
1967, 1969- राममूर्ति सिंह अंचल- कांग्रेस
1974- गिरजाशंकर मिश्र- निर्दलीय
1977- मंसूर अली- निर्दलीय
1980- नाजिर अली- नाजिर अली
1985, 1989- रामऔतार मिश्र- कांग्रेस
1991- देवेंद्र पाल सिंह- जनता दल
1993, 1996- रामऔतार मिश्र- कांग्रेस
2002, 2007- अवधेश कुमार वर्मा- बसपा
2012- राममूर्ति सिंह वर्मा- सपा
2017- मानवेंद्र सिंह- भाजपा
शाहजहांपुर चुनाव: ददरौल सीट पर 2017 में पहली बार खिल कमल
शाहजहांपुर की ददरौल विधानसभा सीट का स्वतंत्र अस्तित्व नहीं था. इसे शाहजहांपुर विधानसभा का ही हिस्सा कहा जाता था. लेकिन, 1967 में हुए परिसीमन के बाद यह विधानसभा सीट अस्तित्व में आई. ददरौल विधानसभा का अधिकांश हिस्सा औद्योगिक क्षेत्र के अंतर्गत आता है. शाहजहांपुर जिले की अधिकतर बड़ी औद्योगिक इकाइयां इस विधानसभा में स्थापित हैं. इस विधानसभा में जिले के सबसे ज्यादा उद्योग स्थापित हैं. यहां रिलायंस का 1200 मेगावाट का पॉवर प्लांट लगा हुआ है. इसके साथ ही इस विधानसभा क्षेत्र के पिपरोला में यूरिया खाद बनाने का एक बहुत बड़ा कारखाना है. कभी कांग्रेस गढ़ कहीं जाने वाली इस विधानसभा में भाजपा ने 2017 के चुनाव में पहली बार परचम लहराया है.
शाहजहांपुर चुनाव: कटरा सीट का सियासी इतिहास
2017- वीर विक्रम सिंह प्रिंस- भाजपा
2012- राजेश यादव- सपा
2007, 2002- बैजनाथ दूबे- सपा
1996- बवन सिंह- भाजपा
1993- श्री राम सिंह- भाजपा
1991- राम सिंह- भाजपा
शाहजहांपुर चुनाव: कटरा सीट पर सपा- बीजेपी के बीच लड़ाई
शाहजहांपुर की कटरा विधानसभा का गठन 1951 के चुनाव में हुआ था. 1951 के पहले विधानसभा चुनाव में यह तिलहर साउथ सीट हुआ करती थी. 1957 में यह विधानसभा क्षेत्र टूटा और इसका बड़ा हिस्सा खेड़ा बझेड़ा विधानसभा क्षेत्र में चला गया. 1962 में भी यही स्थिति रही. 1967 में तिलहर विधानसभा सीट का नाम दिया गया. जो 2007 के चुनाव तक बरकरार रहा. नए परिसीमन के बाद कटरा विधानसभा क्षेत्र अस्तित्व में आया. यहां से 2012 में सपा तो 2017 में बीजेपी ने जीत दर्ज की
शाहजहांपुर चुनाव: पुआयां सीट का सियासी इतिहास
2017- चेतराम- भाजपा
2012- शकुंतला देवी- सपा
2007- मिथलेश- सपा
2002- मिशिलेश कुमार- आईएनडी
1996, 1993, 1989, 1985- चेतराम- कांग्रेस
1980- रूप राम- इंक (आई)
शाहजहांपुर चुनाव: पुआयां में 2017 में जीती बीजेपी
शाहजहांपुर की पुआयां विधानसभा का गठन 1957 में हुआ था. पुआयां विधानसभा पर कभी कांग्रेस की लहर चला करती थी. आलम यह था कि गांधी परिवार का इशारा ही उम्मीदवार की जीत की गारंटी मानी जाती थी. इस सीट पर चुनाव लड़ने कई नामवर लोग आए. लेकिन, पुआयां की जनता ने हमेशा कांग्रेस का साथ दिया. 2002 के विधानसभा चुनाव में जनता ने यहां कांग्रेस का तख्तापलट कर दिया. विधानसभा क्षेत्र के पहले चुनाव 1957 में निर्दलीय प्रत्याशी कामले और राजकुमार सुरेंद्र सिंह जीतकर विधानसभा पहुंचे थे.
शाहजहांपुर विधानसभा चुनाव: कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने किया मतदान
शाहजहांपुर सदर से बीजेपी प्रत्याशी व योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान करने से पहले वह हनुमान धाम मंदिर और प्रार्थन
Tweet
शाहजहांपुर चुनाव: शाहजहांपुर में मतदान शुरू
शाहजहांपुर में मतदान शुरू हो गया है. यहां की 6 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे. मतदान केंद्रों कोविड-19 को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
शाहजहांपुर चुनाव: जलालाबाद का सियासी इतिहास
2017- शरद वीर सिंह- सपा
2012, 2007- नीरज कुशवाहा- बसपा
2002, 1996- शरद वीर सिंह- सपा
1993- राम मूर्ति सिंह- सपा
1991- राम मूर्ति सिंह- जेपी
1989- राम मूर्ति सिंह- जेडी
शाहजहांपुर चुनाव: जलालाबाद में आज तक नहीं जीती बीजेपी
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर की जलालाबाद विधानसभा 1952 में ही गठित हुई थी. जलालाबाद एक तहसील भी है. यहां को लेकर मान्यता है कि इस तहसील का पुराणों से भी कनेक्शन है. इस क्षेत्र में जमदग्नि ऋषि का आश्रम और भगवान परशुराम जी का मंदिर भी है. यहां उनका फरसा भी है. यह परशुराम की जन्मस्थली भी है. जलालाबाद विधानसभा क्षेत्र में पटना देवकली का शिव मंदिर भी है, जिसे दानवों के गुरु शुक्राचार्य की तपोभूमि माना जाता है. यहां रावण घंटा चढ़ाने आया था. इस सीट पर आज तक बीजेपी को जीत नहीं मिली है.
शाहजहांपुर चुनाव: खराब होने के 20 मिनट के अंदर बदली जाएंगी मशीनें
मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला के मुताबिक, सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट के पास अतिरिक्त ईवीएम होती हैं. अगर कहीं से ईवीएम के खराब होने की कोई शिकायत मिली तो उसे 20 मिनट के अंदर बदल दिया जाएगा.
शाहजहांपुर चुनाव: कटरा सीट पर आज तक बसपा को नहीं मिली जीत
कटरा सीट से 1996 और 2002 में सपा के टिकट पर राजेश यादव ने जीत दर्ज की. 2007 में सपा के टिकट पर राजेश यादव ने जीत दर्ज की, लेकिन 2017 के चुनाव में वीर विक्रम सिंह ने चुनाव जीता. वह एक फिर मैदान में हैं, लेकिन बसपा ने इस सीट पर एक बार भी जीत दर्ज नहीं की. भाजपा और कांग्रेस सभी सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है.
शाहजहांपुर चुनाव: मतदान केंद्रों पर मास्क और सैनिटाइजर की व्यवस्था
कोविड-19 को देखते हुए मतदेय स्थलों पर थर्मल स्कैनर, हैण्ड सैनिटाइजर, ग्लव्स, फेस मास्क, फेस शील्ड, पीपीई किट, साबुन, पानी आदि की पर्याप्त मात्रा में व्यवस्था की गई है.
मतदाताओं की सुविधा के लिए वोटर गाइड का भी वितरण किया गया है.
वोटर गाइड में कोविड-19 से सम्बन्धित डूज एण्ड डोण्ट्स का भी उल्लेख किया गया है.
शाहजहांपुर चुनाव: दूसरे चरण की 55 सीट पर 2.01 करोड़ मतदाता
कुल मतदाता- 2.01 करोड़
पुरुष- 1.07 करोड़
महिला- 93 लाख
थर्ड जेंडर- 1,261
शाहजहांपुर चुनाव: कटरा सीट पर नहीं खुला बसपा का खाता
कटरा सीट से 1996 और 2002 में सपा के टिकट पर राजेश यादव ने जीत दर्ज की. 2007 में सपा के टिकट पर राजेश यादव ने जीत दर्ज की, लेकिन 2017 के चुनाव में वीर विक्रम सिंह ने चुनाव जीता. वह एक फिर मैदान में हैं, लेकिन बसपा ने इस सीट पर एक बार भी जीत दर्ज नहीं की. भाजपा और कांग्रेस सभी सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है.
शाहजहांपुर चुनाव: सपा को सिर्फ जलालपुर सीट पर मिली जीत
जलालाबाद विधानसभा में 1993 में सपा ने जीत दर्ज की. इसके बाद 1996 और 2002 में सपा के शरद वीर सिंह विधायक बने, लेकिन 2007 और 2012 में नीरज कुशवाहा ने जीत दर्ज की. 2017 में भी सपा के शरदवीर सिंह विधायक चुने गए. जिले में यह एकमात्र सीट सपा के पास है.
शाहजहांपुर चुनाव: सुरेश कुमार खन्ना की नजर प्रमोद तिवारी के रिकॉर्ड पर
शाहजहांपुर की सदर विधानसभा सीट पर 1989 से भाजपा का कब्जा है. यहां से 1989 में सुरेश कुमार खन्ना चुनाव जीते थे. इसके बाद से लगातार 1991,1993, 1996, 2007, 2012 और 2017 में भी दर्ज की थी. सपा और बसपा सात चुनाव लड़ चुकीं है, लेकिन दोनों ही पार्टियां सदर सीट पर जीत दर्ज नहीं कर सकीं. अगर, उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना नौवीं बार विधायक बनते हैं, तो वह प्रमोद तिवारी का गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड में दर्ज रिकॉर्ड तोड़ देंगे. जबकि सपा ने एक बार फिर तनवीर खां को सुरेश खन्ना के विजय रथ रोकने की कोशिश में टिकट दिया है.
शाहजहांपुर चुनाव: सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त
शाहजहांपुर में दूसरे चरण के मतदान को निष्पक्ष व शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न कराने के लिए चुनाव आयोग ने कड़े बंदोबस्त किए हैं. जो संवेदनशील मतदान केंद्र हैं, उनकी ड्रोन कैमरों से निगरानी कराई जाएगी. इसके अलावा, अर्धसैनिक बलों की भी तैनाती की जाएगी.
शाहजहांपुर चुनाव: बीजेपी ने 2017 में लहराया था जीत का परचम
सोमवार को होने वाले मतदान को निष्पक्ष व शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न कराने के लिए चुनाव आयोग ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। संवेदनशील मतदान केंद्रों की ड्रोन कैमरों से निगरानी कराई जाएगी।
शाहजहांपुर चुनाव: बीजेपी ने 2017 में लहराया था जीत का परचम
यूपी विधानसभा चुनाव 2017 में बीजेपी ने शाहजहांपुर की पांच सीटें जीती थी. जबकि एक सीट पर सपा को जीत मिली थी. शाहजहांपुर में 6 विधानसभा सीटें हैं.
शाहजहांपुर चुनाव: दूसरे चरण के मतदान से पहले सीएम योगी ने किया ट्वीट
दूसरे चरण के मतदान से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया है. उन्होंने कहा, यूपी विधानसभा चुनाव-2022 के द्वितीय चरण के सभी सम्मानित मतदाताओं का हार्दिक अभिनंदन! मतदान अधिकार एवं कर्तव्य के साथ ही 'राष्ट्रधर्म' भी है. 'दंगा मुक्त एवं भय मुक्त नए उत्तर प्रदेश' की विकास यात्रा को अनवरत जारी रखने हेतु मतदान अवश्य करें.
शाहजहांपुर चुनाव: शाहजहांपुर की 6 विधानसभा सीटों पर आज होगा मतदान
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के दूसरे चरण में शाहजहांपुर की 6 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है. इन सीटों के नाम हैं...
शाहजहांपुर सदर
जलालाबाद
पुवायां
कटरा
ददरौल
तिलहर
शाहजहांपुर चुनाव: दूसरे चरण में आज डाले जाएंगे वोट
Shahjahanpur Chunav 2022 Second Phase Polling Live Updates: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के दूसरे चरण का मतदान आज यानी 14 फरवरी को है. मतदान सुबह 7 बजे से सायं 6 बजे तक होगा.