शाहजहांपुर: श्मशान घाट में हिस्ट्रीशीटर की गोली मारकर हत्या, हमलावरों की तलाश में जुटी पुलिस, इन पर गहराया शक

शाहजहांपुर में श्मशान घाट परिसर में बैठे हिस्ट्रीशीटर की हत्या का मामला सामने आया है. परिजनों ने रंजिश से इनकार किया है. ऐसे में वारदात में किसी करीबी के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है. पुलिस मामला दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई है.

By Sanjay Singh | July 9, 2023 11:04 AM
an image

Shahjahanpur News: प्रदेश के शाहजहांपुर जनपद में हिस्ट्रीशीटर अखिलेश गुप्ता की शनिवार देर रात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. हमलावर ने उसके सीने और कनपटी पर गोली मारी. घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. आनन फानन में पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू की. घटना के खुलासे के लिए टीम को लगाया गया है.

शाहजहांपुर में खन्नौत नदी के नजदीक मोक्षधाम में चौक कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बाला तिराही निवासी हिस्ट्रीशीटर अखिलेश गुप्ता लकड़ी का ठेकेदार था. शनिवार देर रात वह खाना खाने के बाद गर्रा मोक्षधाम परिसर में बैठा था. उसका भाई टेनी व चौकीदार प्रमोद मोक्षधाम के अंदर थे.

इसी दौरान हमलावरों ने अखिलेश की गोली मारकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि अखिलेश को दो गोलियां मारी गई. गोली लगने से घायल अखिलेश मोके पर गिर पड़ा. वहीं फायरिंग की आवाज सुनकर मोक्षधाम के अंदर से उसका भाई टेनी भागकर आया तो देखा अखिलेश खून से लथपथ जमीन पर गिरा है.

Also Read: UP Weather Live: यूपी में कई जगह आसमान में काले बादलों ने डेरा डाला, IMD ने भारी बारिश को लेकर किया आगाह

घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई. पुलिस ने एंबुलेंस से अखिलेश को मेडिकल कॉलेज भिजवाया. जहां डॉक्टर ने अखिलेश को मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद एसपी अशोक कुमार मीणा, एसपी सिटी सुधीर जायसवाल सहित अन्य वरिष्ठ अफसरों ने निरीक्षण किया. मृतक अखिलेश के परिवार में एक बेटा और एक बेटी है.

स्थानीय लोगों के मुताबिक लकड़ी के ठेकेदार अखिलेश गुप्ता का विवादों से पुराना नाता रहा. उसके ऊपर कई मुकदमे भी दर्ज थे. चौक कोतवाली में उसकी हिस्ट्रीशीट भी खुली थी. कई साल पहले वाजिदखेल में अग्निकांड के बाद सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने को लेकर भी अखिलेश गुप्ता का नाम आया था. वहीं मादक पदार्थ की बिक्री में उसका नाम चर्चा में रहा था. इस बीच वह लकड़ी की ठेकेदारी में सक्रिय था.

बताया जा रहा है कि अखिलेश गुप्ता गर्रा पुल के पास श्मशान घाट में लकड़ी बिक्री करता था. श्मशान के एक हिस्से में अखिलेश ने लकड़ियों का स्टॉक कर लिया था. आवश्यकता होने पर वहीं से बिक्री की जाती थी. घटना के दौरान अखिलेश वहीं परिसर में था. इस बीच हमलावर ने अखिलेश को अकेले देखकर उस पर फायरिंग की, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

कहा जा रहा है कि हत्या के बाद लाल रंग की कार घटनास्थल के पास देखी गई. इसकी जानकारी होने पर पुलिस ने कार की तलाश की और उसे बरामद किया. हत्या के दौरान कार के सड़क पर आड़ी तिरछी खड़ी होने की बात सामने आई है. पुलिस ने कार सवार कई लोगों को हिरासत में लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है.

एएसपी सिटी सुधीर कुमार जायसवाल ने बताया कि फॉरेंसिक टीम ने नमूने लिए हैं. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. घटना के खुलासे के लिए टीम लगाई गई है. परिजनों ने किसी रंजिश से इनकार किया है. प्रथम दृष्टया घटना में किसी परिचित या करीबी का हाथ लग रहा है.

Exit mobile version