Shahjahanpur News: शाहजहांपुर में बच्चों के विवाद में फायरिंग, चाचा-भतीजे की मौत, एक घायल
Shahjahanpur News: शाहजहांपुर के सिधौली थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह बच्चों के खेलने के दौरान विवाद हो गया. इससे दो पक्षों में गाली-गलौज और मारपीट के बाद फायरिंग हो गई, जिसके चलते दो लोगों की मौत हो हो गई.
Shahjahanpur News: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में शुक्रवार सुबह बच्चों के विवाद में फायरिंग हो गई. फायरिंग में चाचा और भतीजे की मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मगर, इससे गांव में तनाव का माहौल है.
गाली-गलौज और मारपीट के बाद फायरिंग
शाहजहांपुर जनपद के सिधौली थाना क्षेत्र के गांव काजीपुर में शुक्रवार सुबह बच्चों के खेलने के दौरान विवाद हो गया. इसमें दो पक्षों में गाली-गलौज और मारपीट के बाद फायरिंग हो गई. मोहम्मद उमर पक्ष पर दूसरे पक्ष के लोगों ने फायरिंग कर दी. राइफल की गोली उमर के पेट में लगते हुए पार हो गई. उनके भाई ताज मोहम्मद के पैर में भी गोली लग गई.
Also Read: Shahjahanpur News: शाहजहांपुर में चुनाव के बाद गैंगवार, गोलीबारी में सपा समर्थक की हत्या, BJP नेता घायल
फायरिंग से गांव में दहशत का माहौल
उमर के चाचा शब्बन को फायरिंग में दो गोलियां लगी, जिससे उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई. मोहम्मद उमर की इलाज के लिए ले जाते समय मौत हो गई. फायरिंग में ताज मोहम्मद घायल हैं. फायरिंग से गांव में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद एसपी एस. आनंद समेत तमाम पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया.
Also Read: Suresh Kumar Khanna: सुरेश कुमार खन्ना का ‘गिनीज बुक ऑफ द वर्ल्ड रिकॉर्ड’ में दर्ज होगा नाम, जानें वजह
आरोपियों की तलाश जारी
पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही आरोपियों के खिलाफ मुकदमा कायम कर तलाश शुरू कर दी गई है. मगर, खबर लिखे जाने तक आरोपी हाथ नहीं आए हैं.
रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली