Loading election data...

Bareilly News: गंगा एक्सप्रेसवे का 18 दिसंबर को शिलान्यास, जलालाबाद में एयरस्ट्रिप का होगा निर्माण

पीएम नरेंद्र मोदी 18 दिसंबर को गंगा एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास करने शाहजहांपुर पहुंच रहे हैं. इस दौरान पीएम हवाई पट्टी का शिलान्यास करेंगे. यह आपात स्थिति में सेना का एयरबेस होगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2021 12:46 PM

Bareilly News: पीएम नरेंद्र मोदी 18 दिसंबर को गंगा एक्सप्रेस-वे और हवाई पट्टी का शिलान्यास करेंगे. यह आपात स्थिति में सेना का एयरबेस भी होगा. इस हवाई पट्टी पर लड़ाकू विमान उतारने की भी तैयारी है. आपात स्थिति में यहां से नेपाल और चीन की सीमा तक आसानी से पहुंचा जा सकेगा.

शाहजहांपुर की तीन तहसीलों से गुजरेगा एक्सप्रेस-वे

गंगा एक्सप्रेस-वे शाहजहांपुर की तीन तहसीलों से गुजरेगा. यहां के 41 गांव से 41 किमी लंबा एक्सप्रेस-वे गुजरेगा. इसमें सबसे अधिक 27 गांव जलालाबाद के हैं. गंगा एक्सप्रेस-वे पर सबसे महत्वपूर्ण स्थान जलालाबाद ही होगा. यहां के चमरपुरा कला, पिरु, ड्यूरा, बड़ोदरा सहित पांच गांव में 960 मीटर की हवाई पट्टी के लिए करीब पांच किलोमीटर का एरिया लिया गया है.

कोलाघाट पुल गिरने से टली पीएम की जनसभा

पीएम की जनसभा जलालाबाद में होनी थी. जिला प्रशासन ने प्रस्तावित हवाई पट्टी के पास जनसभा के लिए जमीन भी चिह्नित कर ली थी, लेकिन रामगंगा पर बना कोलाघाट पुल ढह गया. जिले में रोजा के अतिरिक्त कोई और दूसरा बड़ा मैदान नहीं था, जिसमें जनसभा कराई जा सके, अगर जलालाबाद में सभा होती तो जिले की चार विधानसभाओं के लोगों को वहां पहुंचना मुश्किल होता. इसलिए आयोजन रोजा के रेलवे मैदान में कराने का निर्णय लिया गया. शहर से सटा स्थान होने के कारण हरदोई, सीतापुर, खीरी से लोगों को आने में आसानी होगी.

Also Read: Ganga Expressway: देश के सबसे लंबे एक्सप्रेस-वे का 18 दिसंबर को शिलान्यास, आपके लिए इन बातों को जानना जरूरी

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Next Article

Exit mobile version