15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Shahjahanpur News: पीएम मोदी आज गंगा एक्सप्रेस-वे का करेंगे शिलान्यास, जलालाबाद में एयरस्ट्रिप का होगा निर्माण

पीएम नरेंद्र मोदी 18 दिसंबर यानी आज गंगा एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास करने शाहजहांपुर पहुंच रहे हैं. इस दौरान पीएम हवाई पट्टी का भी शिलान्यास करेंगे. यहां आपात स्थिति में सेना का एयरबेस होगा.

Bareilly News: पीएम नरेंद्र मोदी आज प्रदेश के सबसे लंबे गंगा एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास करने शाहजहांपुर आ रहे हैं. पीएम करी दोपहर 12.50 बजे रोजा के रेलवे ग्राउंड पहुंचेंगे और वहां पर एक जनसभा को संबोधित करेंगे. जिले के रोजा रेलवे मैदान पर आयोजित होने वाली रैली में 22 विधानसभा से एक लाख की भीड़ जुटने का लक्ष्य रखा गया है. इसी भीड़ को लेकर ही पुलिस-प्रशासन ने तैयारियां की हैं. रैली मैदान पर आने वाले हर व्यक्ति की जांच पड़ताल होगी. इसके बाद ही प्रवेश मिलेगा.

एक्सप्रेस-वे और हवाई पट्टी का पीएम करेंगे शिलान्यास

पीएम यहां गंगा एक्सप्रेस-वे के साथ जलालाबाद हवाई पट्टी का भी शिलान्यास करेंगे. शुक्रवार को एडीजी, कमिश्नर, डीएम और एसपी ने रैली स्थल पर पुलिस और अन्य विभागों की ब्रीफ़िंक की. सभा स्थल तक पहुचने के लिए लगभग 6 गेट बनाए गए हैं. सभी गेटों पर पुलिस की ड्यूटी डियूटी लगा दी गयी है. सभा स्थल तक जाने के लिए लोगों को जांच मशीन से होकर गुजरना होगा.

ब्रीफिंग में न पहुंचने वालों पर हो सकती है कार्रवाई

एडीजी अविनाश चन्द्र ने रैली ग्राउंड पर सभी पुलिस अधिकारियों के साथ ब्रीफिंग की. उस दौरान बहुत से पुलिसकर्मी ब्रीफिंग में नही पहुंचे. एडीजी ने कहा यहां पर केवल लगभग 30 प्रतिशत ही पुलिसकर्मी मौजूद हैं, जो पुलिसकर्मी इतनी महत्वपूर्ण मीटिंग में नही आए हैं. उनपर बाद में कार्रवाई की जा सकती है. पीएम की रैली में जाने वाले सभी लोगों की गेट पर ही तलाशी ली जाएगी. किसी को भी बीड़ी, सिगरेट, तंबाकू, माचिस आदि संदिग्ध चीजों को अंदर नहीं ले जाने दिया जाएगा.

आरएएफ के जवानों ने घरों की छत पर लिया मोर्चा

अधिकारियों की ब्रीफ मीटिंग होने के बाद सभी की ड्यूटी बांट दी गयी. सभी पुलिसकर्मी अपनी अपनी जगह पर तैनात हो गए. वहीं रैपिड एक्शन फ़ोर्स के जवानों ने सभा स्थल के आसपास बने घरों पर मोर्चा संभाल लिया. निवाजपुर गॉव में कई घरों की छतों पर आरएएफ के जवानों ने पहुंचकर अपना मोर्चा संभाल लिया. शनिवार को ये जावन यहीं पर तैनात रहकर सुरक्षा व्यवस्था को देखेंगे.

पीएम मोदी का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम

पीएम का विमान दिल्ली एयरपोर्ट से शनिवार सुबह 11: 25 पर रवाना होगा. 12:10 पर विमान बरेली के त्रिशूल एयरबेस पहुंचेगा. वहां से वह 12:15 पर एमआई-17 हेलिकॉप्टर से शाहजहांपुर पहुंचेंगे. 12:50 पर शाहजहांपुर के रोजा रेलवे ग्राउंड पर हेलिकॉप्टर लैंड करेगा. 12:55 पर वह हेलिपैड से वाहन द्वारा एक बजे कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे. दोपहर एक से दो बजे के बीच वह गंगा एक्सप्रेस-वे के शिलान्यास कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. दो बजकर पांच मिनट पर कार्यक्रम स्थल से निकलकर दो बजकर दस मिनट पर हेलिपैड पर पहुंचेंगे. दो बजकर 15 मिनट पर पीएम जनसभा स्थल से वापस बरेली के लिए निकल जाएंगे.

रिपोर्ट :मुहम्मद साजिद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें