Loading election data...

Video: शाहरुख और अबराम का गाना हो रहा वायरल, ‘क्या दिन दिखाया लॉकडाउन ने….’

I for India में करीब 85 भारतीय एवं वैश्विक सितारों का गायन, कविता पाठ, वादन और निजी संदेश प्रसारित किया गया. इस कॉन्सर्ट में शाहरुख खान का गाया गाना बेहद पसन्द किया जा रहा है.

By Divya Keshri | May 4, 2020 8:49 AM

कोविड-19 से लड़ाई के खिलाफ जारी जंग में योगदान देने के लिए बॉलीवुड ने फेसबुक पर लाइव कॉन्सर्ट किया. कॉन्सर्ट ‘आई फॉर इंडिया’ (I for India) में करीब 85 भारतीय एवं वैश्विक सितारों का गायन, कविता पाठ, वादन और निजी संदेश प्रसारित किया गया. इस कॉन्सर्ट में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) का गाया गाना बेहद पसन्द किया जा रहा है. उनका साथ उनके सबसे छोटे बेटे अबराम खान (Abram khan) भी दे रहे हैं. फैंस को दोनों की ये क्यूट जोड़ी खूब भा रही है.

Also Read: I For India: कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए 85 स्टार्स ने दी परफॉर्मेंस, Concert के जरिए जुटाए करोड़ों रुपये

शाहरुख खान ने इस वीडियो को ट्वीटर और इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. किंग खान इसमें एक अलंग अंदाज में गाना गाते हुए दिख रहे है. गाने के बोल है, सब सही हो जाएगा. उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा, ”अब भाई, लॉकडाउन में मुझे गाते हुए भी झेलना पड़ेगा. इसे गाने को बादशाह ने कंपोज किया हैं.

https://twitter.com/iamsrk/status/1257051099795787778

गाने में शाहरुख गाते है, देखो, देखो टाइम कितना बुरा चल रहा है, ये एसआरके भी सिंगर भी बन रहा है. पहले एक्टिंग से बनाया अभी सिंगिंग से बनाएगा. इस दौरान किंग खान का बेटा अपने पापा के साथ खूब मस्ती करता हुआ नजर आता है. वीडियो में अबराम डांस स्टेप्स भी करते है, जिसे फैंस खूब पसन्द कर रहे है. दोनों की इस वीडियो में जोड़ी देखते ही बनती है.

बता दें कि रविवार शाम 7:30 बजे शुरू हुए इस कॉन्सर्ट में अमिताभ बच्चन, गुलजार, एआर रहमान, जावेद अख्तर, ब्रायन एडम्स, विल स्मिथ, सोनू निगम, ऋतिक रोशन, निक जोनस, विकी कौशल, आयुष्मान खुराना, कपिल शर्मा, उस्ताद अमजद अली खान, अनुष्का शंकर, प्रियंका चोपड़ा, आमिर खान, अनिल कपूर, रणवीर सिंह, अभिषेक बच्चन जैसे सितारों ने अपनी प्रस्तुति और संदेश दिए. गिव इंडिया प्लेटफॉर्म को फंड देकर मदद करने के लिए इस इवेंट में सितारों ने i Can, i Will, i Must Help स्लोगन दोहराकर मदद की अपील की.

Also Read: I For India: ऋतिक, करीना और कैटरीना का डिजिटल कंसर्ट आज, यहां जानें सारी डीटेल्स

इस इवेंट के पीछे करण जौहर, फरहान अख्तर और जोया अख्तर की विशेष भूमिका रही. बॉलीवुड के तमाम नए-पुराने सितारे ने इसके सपोर्ट में अपने घरों से वीडियो रिकॉर्ड किये. गिव इंडिया ने इस इवेंट के जरिये 6 करोड़ रुपए जमा करने का लक्ष्य रखा था. 13 हजार से ज्यादा लोगों ने फेसबुक के जरिये कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए पैसा डोनेट किया. ये राशि सिर्फ ऑनलाइन डोनेशन की है. इसके अलावा बहुत सी हस्तियों ने ऑफलाइन करोड़ों रुपए डोनेट किए है.

Next Article

Exit mobile version