22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शाहरुख खान से फैन ने पूछा, ‘मन्नत बेचने वाले हो क्या?’, किंग खान ने दिया मजेदार जवाब

अभिनेता शाहरुख खान का घर मन्नत उनके फैंस के बीच काफी चर्चा का विषय रहता है. शाहरुख का कोई भी फैन जब मुंबई जाता है तो मन्नत के सामने अपनी तस्वीर जरूर लेता है. बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ने हाल ही में ट्विटर पर अपने फैंस के लाइव सेशन 'आस्क एसआरके' रखा. इस बीच अभिनेता के लाखों-कोरोड़ो फैंस ने मौके का फायदा उठाकर ट्विटर पर अभिनेता की फिल्मों से लेकर गौरी खान के बर्थडे पर गिफ्ट देने तक कई कई सवाल पूछे. हालांकि शाहरुख खान ने अपने अभी फैंस द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब दिया. इसी बीच एक यूजर ने अभिनेता से उनके आलीशान बंगले 'मन्नत' को बेचने के बारे में पूछा.

अभिनेता शाहरुख खान का घर मन्नत उनके फैंस के बीच काफी चर्चा का विषय रहता है. शाहरुख का कोई भी फैन जब मुंबई जाता है तो मन्नत के सामने अपनी तस्वीर जरूर लेता है. बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ने हाल ही में ट्विटर पर अपने फैंस के लाइव सेशन ‘आस्क एसआरके’ रखा. इस बीच अभिनेता के लाखों-कोरोड़ो फैंस ने मौके का फायदा उठाकर ट्विटर पर अभिनेता की फिल्मों से लेकर गौरी खान के बर्थडे पर गिफ्ट देने तक कई कई सवाल पूछे. हालांकि शाहरुख खान ने अपने अभी फैंस द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब दिया. इसी बीच एक यूजर ने अभिनेता से उनके आलीशान बंगले ‘मन्नत’ को बेचने के बारे में पूछा.

शाहरुख ने इस सवाल का बड़ा इमोशनल जवाब दिया. शाहरुख ने लिखा, “भाई मन्नत बिकती नहीं, सर झुका कर मांगी जाती है. याद रखोगे तो लाइफ में कुछ पा सकोगे.” बता दें कि शाहरुख खान के तरकीबन रह चैट सेशन में उनसे मन्नत के बारे में सवाल जरूर पूछे जाते हैं. उनका घर समंदर किनारे मौजूद एक गजब की इमारत है.

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) से एक फैन ने पूछा, ‘बर्थडे प्लान्स सर? पुलिस हमें मन्नत के बाहर जमा नहीं होने देगी, हमारी जन्नत. #AskSRK’शाहरुख खान ने इस पर जवाब दिया, ‘प्लीज मैं कहना चाहूंगा कि कोई भीड़ न जुटाए. इस बार का प्यार…थोड़ा दूर से यार.’

जल्द होने वाली है शाहरुख की अगली फिल्म की अनाउंसमेंट

शाहरुख खान के फैंस उनकी अगली फिल्म के अनउंसमेंट का बेसर्बी का इंतजार कर रहे हैं. पिछले बार 2018 के क्रिसमस पर शाहरुख की फिल्म जीरो रिलीज हुई थी. इसके बाद शाहरुख की एक भी फिल्म रिलीज नहीं हुई. सुनने में आया है कि जीरो के फ्लॉप होने के बाद शाहरुख फिल्मों के चयन में फूंक फूंक कर कदम रख रहे हैं. अब खबर आ रही है कि शाहरुख जल्द ही साउथ के डायरेक्टर एटली की फिल्म में डबल रोल में दिखाई देने वाले हैं. शाहरुख खान अत्ली की अगली फिल्म में पिता और पुत्र की भूमिकाओं में नजर आएंगे. फिल्म में पिता एक सीनियर रॉ एजेंट की भूमिका निभाएंगे जबकि बेटा फिल्म में एक गैंगस्टर होगा.

जल्द शुरू होने वाली है पठान की शूटिंग

पिंकविला ने अपने एक रिपोर्ट में बताया कि एक सूत्र ने के अनुसार इस फिल्म की शूटिंग अक्टूबर में शुरू की जाने वाली थी लेकिन अब इसे नवंबर में शुरू किया जाएगा.

Posted By: Shaurya Punj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें