16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शाहरुख खान की ‘Pathaan’ इस दिन होगी रिलीज, टीजर देख बोले फैंस- जश्न मनाओ! किंग खान वापस आ रहे हैं…

सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' की रिलीज डेट लंबे इंतजार के बाद सामने आ गई है. बुधवार को किंग खान ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का एक टीज़र वीडियो साझा किया.

सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ की रिलीज डेट लंबे इंतजार के बाद सामने आ गई है. बुधवार को किंग खान ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का एक टीज़र वीडियो साझा किया और बताया कि इसकी रिलीज़ की तारीख 25 जनवरी 2023 है. सिद्धार्थ आनंद फिल्म में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं.

25 जनवरी 2023 को रिलीज होगी पठान

पठान की शूटिंग पिछले कुछ समय से चल रही है. बुधवार तक फिल्म के निर्माताओं या सितारों ने इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की थी. फिल्म 2021 या 2022 के लिए YRF रिलीज़ कैलेंडर का हिस्सा नहीं थी. लेकिन अब फैंस के लिए खुशखबरी साझा करते हुए शाहरुख ने अनाउंसमेंट की फिल्म 25 जनवरी 2023 को रिलीज होगी.

दमदार है पठान का टीजर

पठान के टीजर की शुरुआत धमाकेदार तरीके से होती है. सबसे पहले एंट्री होती है जॉन अब्राहम की जिनके एक तरफ तिरंगा लहरा रहा है और दूसरी तरफ उनकी बाइक. वो कहते हैं कि, हम देश में धर्म और जाति के नाम पर नाम रखते हैं, लेकिन उसके पास ये कुछ नहीं था. इसके बाद दीपिका पादुकोण भी शाहरुख के किरदार के बारे में कहती हैं, यहां तक कि उसके पास कोई नाम रखनेवाला भी नहीं था. अगर था तो बस यही एक देश था इंडिया. तब शाहरुख की बैकग्राउंड से शाहरुख की आवाज आती है- तो उसने अपने देश को ही अपना धर्म मान लिया और देश की रक्षा को ही अपना कर्म. इसके बाद शाहरुख की छवि उभरती हुई दिखती है. टीजर से ये साफ है कि शाहरुख फिल्म में देश की रक्षा का जिम्मा उठाते हुए नजर आएंगे.

फैंस कर रहे ऐसे कमेंट्स

बता दें कि शाहरुख खान की पठान हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगु में भी रिलीज होगी. इस वीडियो को देखकर शाहरुख के फैंस अपनी उत्सुकता को रोक नहीं पा रहे हैं और कमेंट सेक्शन में किंग इज बैक लिखकर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, आपने मेरा दिन बना दिया किंग खान. एक और यूजर ने लिखा, ओ भाई अब और इंतजार नहीं होता. एक ने लिखा, जश्न मनाओ किंग वापस आ रहे हैं.

Also Read: Jhund Film Review: अमीर-गरीब की खाई को पाटने की बेबाक कहानी है ‘झुंड’
पठान से वापसी करेंगे शाहरुख खान

2018 की फिल्म जीरो के बाद पठान से शाहरुख खान की सिल्वर स्क्रीन पर वापसी होगी. वहीं दीपिका जो इस फिल्म की लीड एक्ट्रेस हैं, वो अमिताभ बच्चन के साथ द इंटर्न के हिंदी रूपांतरण और नाग अश्विन की फिल्म के रिलीज होने का भी इंतजार कर रही हैं, जिसमें वह प्रभास के साथ नजर आएंगी. उन्होंने हाल ही में कहा था कि वह अपने पिता प्रकाश पादुकोण के जीवन पर आधारित एक फिल्म के निर्माण पर भी काम कर रही हैं. वह आखिरी बार शकुन बत्रा की फिल्म ‘गहराइयां’ में नजर आई थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें